
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), हाल में ही करीब 12 साल बाद घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्राॅफी में वापसी करते हुए नजर आए थे। कोहली ने अरुण जेटली स्टेडियम पर दिल्ली बनाम रेलवे मैच में हिस्सा लिया था।
हालांकि, इस मैच में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और दिल्ली की ओर से पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली को रेलवे की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड आउट कर सुर्खियां बटोरी थी।
दूसरी ओर, अब कोहली ने हिमांशु के प्रति दिल जीतने वाला जैस्चर दिखाया है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि इस वायरल वीडियो में कोहली हिमांशु के लिए गेंद को साइन करते हुए नजर आ रहे हैं और खिलाड़ी के साथ कोहली ने तस्वीर भी खिंचवाई है। इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो के देखने के बाद, फैंस गद-गद हो उठे हैं।
देखें विराट कोहली की यह वायरल वीडियो
विराट कोहली से गेंद पर हस्ताक्षर लेते हिमांशु सांगवानी #विराटकोहली #ViratKohli𓃵
Nice gesture by Virat Kohli😧 pic.twitter.com/P5WAib5g65— Lokesh sharma/ लोकेश शर्मा (@lokeshreporter) February 2, 2025
दूसरी ओर, आपको विराट कोहली के बारे में बताएं तो वह पिछले कुछ समय से रेड बाॅल क्रिकेट में रन नहीं बना पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब भारतीय टीम को बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था, तो कोहली का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था।
कोहली खेले गए पांच मैचों में सिर्फ 190 रन ही बना पाए थे। साथ ही पूरी सीरीज के दौरान वह एक ही तरह से आउट होते हुए नजर आए, जिसकी क्रिकेट जगत के साथ पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की थी। आउट साइड ऑफ स्टंप की लाइन ने कोहली को खासा परेशान किया।
खैर, अब कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। चैंपियंस ट्राॅफी 2025 से पहले इस सीरीज में कोहली अपनी पुरानी लय को वापिस हासिल करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

