
Rohit Sharma (Pic Source-X)
ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में ड्रॉ रहा। इस मैच में दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि बारिश ने मैच में खलल डाली जिसकी वजह से यह ड्रॉ में समाप्त हुआ।
यही नहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी इस मैच के खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रविचंद्रन अश्विन ने इस बात की घोषणा मैच खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की। हालांकि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकार के एक सवाल पर रोहित शर्मा ने ऐसा जवाब दिया जिसको सुन सभी लोग हंस पड़े।
दरअसल तीसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकार ने सवाल पूछा कि क्या चेतेश्वर पुजारा, रवि अश्विन, और अजिंक्य रहाणे अलग-अलग भूमिका में नजर आएंगे?’ इस पर रोहित शर्मा ने जवाब दिया कि, ‘अरे भाई, खाली रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा की है। तुम लोग मरवा दोगे मुझे, वो दोनों एक्टिव है और कभी भी आ सकते हैं परफॉर्म करके।’
Question – Pujara, Rahane and Ashwin will be seen in different roles?
Rohit Sharma – arre bhai, khali Ashwin announce Kiya hain retirement. Tum log marwa doge mujhe, wo dono active hain aur kabhi bhi aa sakte hain perform karke. 🤣🔥 pic.twitter.com/DdYI0tZul5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 18, 2024
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ में हुआ समाप्त
तीसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो मेजबान आस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 445 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 260 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी को 89 रन पर 7 विकेट पर घोषित कर दिया। टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए सिर्फ 8 रन ही बना पाई जिसके बाद बारिश की वजह से यह मैच ड्रॉ में समाप्त हुआ।
तीसरे टेस्ट मैच के बाद 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था जिसको टीम इंडिया ने अपने नाम किया था जबकि एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट को मेजबान आस्ट्रेलिया ने जीता था। अब इन दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो रहा है। आगामी मैच को दोनों ही टीमें जरूर अपने नाम करना चाहेगी।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

