
Rohit Sharma and Madanlal (Image Credit- Twitter X)
एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से हार के बाद, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। तो वहीं अब रोहित की आलोचना करने वालों में नया नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल का जुड़ गया है।
गौरतलब है कि जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी सीरीज के एडिलेड में हुए में हुए दूसरे पिंक बाॅल टेस्ट में, भारतीय टीम को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं यह रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में लगाता चौथी हार है। रोहित भारत की ओर से कप्तानी करते हुए लगातार चार टेस्ट मैच गंवाने वाले चौथे कप्तान भी बन गए हैं।
इसके अलावा कप्तानी में फेल होने के अलावा रोहित का बल्ला भी पिछले कुछ समय से नहीं चल रहा है। एडिलेड में हुए मैच की बात करें तो दोनों पारियों में रोहित के बल्ले से महज 9 रन निकले। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच सीरीज में रोहित का औसत 10.50 और बांग्लादेश के खिलाफ 15.17 का रहा, जो काफी चिंताजनक है।
मदनलाल ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि एडिलेड टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद, मदनलाल ने रोहित शर्मा को लेकर एनडीटीवी के हवाले से कहा- उनकी (रोहित) फॉर्म पर सवाल उठेंगे, उन्हें बहुत सारी असफलताएं मिली हैं। वह एक शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ी हैं, लेकिन आपको रन बनाने होंगे।
मदनलाल ने आगे कहा- कई बार जब आपकी फॉर्म अच्छी नहीं होती, तो इसका असर आपकी कप्तानी पर पड़ता है। उनकी फॉर्म एक मैच दूर है, लेकिन उन्हें रन बनाने होंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस स्थान पर खेलता है, उसके रन महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। आप केवल रन बनाकर ही खिलाड़ियों की आलोचना करना बंद कर सकते हैं।
30 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
WPL 2026: ग्रेस हैरिस के तूफानी अर्धशतक की बदौलत RCB ने UPW को 8 विकेट से धोया, फाइनल में की जगह पक्की
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम
‘हम हर तरह से तैयार हैं’ T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लेकर बोले जेपी डुमिनी

