
(Image Credit- Twitter X)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में पहला टेस्ट खेला जा रहा है, जहां मेहमान टीम ने पहले भारत को 46 रनों पर समेटने के बाद पहली पारी में 402 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड की ओर से शानदार शतक बनाया और 134 रनों की पारी खेली।
वहीं इसके जवाब में टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में बेहतर नजर आई। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की।
इस बीच दर्शकदीर्घा में बैठे एक फैन ने कमेंटटरों और फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, भारत की दूसरी पारी के 7वें ओवर के बाद कमेंटटरों ने एक दर्शक को स्टैंड में आइसक्रीम का आनंद लेते हुए देखा। इस दौरान ऑन एयर कमेंटेटर सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने उस दर्शक पर कुछ कमेंट किया।
शास्त्री और गावस्कर ने किया फनी कमेंट
रवि शास्त्री कहते है, “इट इज हॉट, आपको वह आइसक्रीम चाहिए जिसके पीछे कोई छिपा हो। वह एक बड़ी इकाई है लेकिन आइसक्रीम वाला लड़का कहां है?”
वहीं गावस्कर कहते हैं, “वह आइसक्रीम छिपा रहा है क्योंकि उनके परिवार में से किसी ने कहा होगा कि तुम्हें आइसक्रीम नहीं खाना है, इसलिए वह इसे छिपा रहा है।”
यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और इसके बाद इंटरनेट पर वायरल हो गया। फैन्स भी इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
Trolling Level of Commentators.
Big Unit ,the Ice Cream Guy 🤣🤣😭😭#INDvNZpic.twitter.com/FOvtAYpQ7C— Mohammad Hazran🇵🇰 (@KhazranSays) October 18, 2024
मुकाबले की बात करें तो भारत को महज 46 रनों पर ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम ने पारी की शुरुआत की। कॉनवे ने 91 रनों की पारी खेली, तो लैथम ने 15 रन बनाए। जबकि विल यंग ने बोर्ड पर 33 रन जोड़े।
लेकिन शो के स्टार रहे ऑलराउंडर रचिन रवींद्र, जिन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए 157 गेंदों में 134 रन बनाए। इसके अलावा पूर्व कप्तान टिम साउदी ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली और 65 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को 400 के पार पहुंचाने में मदद की।
अब भारतीय टीम उम्मीद कर रही होगी कि वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करे और मेहमानों के सामने एक सम्मानजनक लक्ष्य रखे।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

