
Mahmudullah (Image Credit- Twitter X)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह (Mahmudullah) ने भारत के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बीच, अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं 9 अक्टूबर, मंगलवार को दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच होने वाला है। सीरीज का आखिरी मैच 12 अक्टूबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा, जो 38 वर्षीय खिलाड़ी के टी20 करियर का आखिरी मैच साबित होने वाला है।
साथ ही बता दें कि बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा (139) टी20 मैच खेलने वाले महमूदुल्लाह ने अपने टी20 रिटायरमेंट पर क्रिकबज के हवाले से कहा- इस सीरीज में आने से पहले मैंने संन्यास के बारे में पहले से ही फैसला कर लिया था, मैंने कप्तान और कोच के साथ बातचीत की और BCB अध्यक्ष को अपने फैसले के बारे में सूचित किया। यह इस फाॅर्मेट से आगे बढ़ने और ODI पर ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है।
टी20 फाॅर्मेट में अपने फेवरेट मूमेंट को लेकर महमूदुल्लाह ने कहा- सबसे निराशाजनक पल बेंगलुरु में 2016 वर्ल्ड कप में भारत से हार थी। यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला पल था और इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया। सबसे अच्छा पल निदहास ट्रॉफी में मेरे लिए आया।
🚨
Mahmudullah has announced that he will retire from T20Is after the India series. #Mahmudullah #IndvBan pic.twitter.com/3JtNZqZdAy
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 8, 2024
महमूदुल्लाह के क्रिकेट टी20 करियर पर एक नजर
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अगर महमूदुल्लाह के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए 139 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान क्रिकेटर ने टी20 फाॅर्मेट में 23.47 की औसत और 117.64 के स्ट्राइक रेट से कुल 2394 रन बनाए हैं। साथ ही 7.04 की इकाॅनमी और 27.35 की औसत से कुल 40 विकेट भी अपने नाम किए हैं। साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में Mahmudullah बांग्लादेश की कमान भी संभाल चुके हैं।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

