
CSK vs PBKS (Image Credit- Twitter X)
वो एमएस धोनी ही थे, जिसकी वजह से आईपीएल 2023 के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने नई ऊंचाईयों को छुआ था। गौरतलब है कि उस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) तेज गेंदबाजों की खासा परेशानी से जूझ रही थी।
लेकिन इस स्थिति में युवा देशपांडे ने ना सिर्फ टीम की तेज गेंदबाजी यूनिट को लीड किया, बल्कि टीम के 5वें टाइटल जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। तो वहीं अब देशपांडे ने उस सीजन एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर हाल में ही एक बयान दिया है कि कैसे उनकी एक सलाह ने उन्हें शानदार गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित किया था।
तुषार देशपांडे ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ एक चर्चा करते हुए तुषार देशपांडे ने कहा- धोनी ने मुझसे कहा, इंटरनेशनल लेवल पर सफल होने के लिए आपके पास सब कुछ है। लेकिन आपको रन-अप के दौरान शांत रहना होगा।
क्राउड से विचलित न हों, बस गहरी सांस लें, शांत रहें और गेंदबाजी करें। अगर माही आपसे कहे कि आपके पास इंटरनेशनल लेवल पर सफल होने के लिए सब कुछ है। तो बॉस, यह अपने आप में एक उपलब्धि है।
उस सीजन एक मैच को याद करते हुए तुषार ने कहा- एक मैच में मैं अच्छी यॉर्कर फेंक रहा था, लेकिन अचानक मैंने बाउंसर फेंकी और 100 मीटर का छक्का खाया। उन्होंने मुझसे पूछा ‘क्यों डाला बाउंसर?’ मैंने उससे कहा कि मुझे लगा कि वह यॉर्कर की उम्मीद कर रहा था। उन्होंने मुझसे कहा दिमाग में क्रिकेट मत खेलो। यॉर्कर एक यॉर्कर है और कोई भी आपको हिट नहीं कर सकता।
दूसरी ओर, उस सीजन आईपीएल 2023 में देशपांडे के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं, तो उन्होंने खेले गए 16 मैचों में 21 विकेट हासिल किए थे, और CSK के 5वें टाइटल विन में अहम भूमिका निभाई थी।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

