वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल स्पॉट को लेकर अब सभी टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। बता दें, बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हीं के घर में दो मैच की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद अब यह जंग और भी रोमांचक हो गई है।
भले ही पिछले दो सीजन में बांग्लादेश का प्रदर्शन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन इस चक्र में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता है। पिछले दो सीजन को मिलाकर बांग्लादेश ने 19 मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज की थी। यही नहीं इस सीजन की शुरुआत में बांग्लादेश अंक तालिका में सबसे नीचे थी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम चौथे पायदान पर आ गई है।
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान अंक तालिका में 8वें पायदान पर है और उनका इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें अब क्या करना बेहद जरूरी है।
बांग्लादेश

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब बांग्लादेश टीम भारत के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और फिर अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को होस्ट करना है। अगर बांग्लादेश को इस दौड़ में बने रहना है तो उन्हें अपने बचे हुए 6 मैच में से चार में जीत दर्ज करनी होगी।
इंडिया

इंडिया टीम ने अभी तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 6 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो में हार और एक ड्रॉ में समाप्त हुआ है। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर है। उनके 74 अंक है। अभी के फॉर्म को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि भारतीय टीम एक बार फिर से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर सकती है। भारत को फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए बचे हुए 10 मैच में से 5 में जीत दर्ज करनी होगी।
पाकिस्तान

पाकिस्तान ने अभी तक इस चक्र में 7 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ दो में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम 16 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें पायदान पर है। अब उन्हें अपने बचे हुए इस चक्र के सभी मैच जीतने बेहद जरूरी है। हालांकि उनका फाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।
शाकिब अल हसन इस वजह से नहीं के रहे हैं रिटायरमेंट, जताई आखिरी इच्छा
8 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर

