
Suraj Samat (Source X)
1) PAK vs BAN, 1st Test: Day-2: रिजवान-सऊद शकील ने जड़ा शतक, बांग्लादेश 421 रनों से है पीछे
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जा रहा है। खेल के पहले दिन मेजबान टीम ने चार विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। सऊद शकील (57) और मोहम्मद रिजवान (24) नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। वहीं आज खेल के दूसरे दिन मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील की जोड़ी ने टीम को मजबूत पक्ष में रखा। दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई शानदार साझेदारी के चलते टीम ने पहली पारी 448 रनों पर घोषित की। (पढ़ें पूरी खबर)
2) फैमिली के साथ Stree 2 मूवी का मजा लेते नजर आए अभिषेक शर्मा, बहन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए खूब सुर्खियां बटोरी थीं। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे के टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। अभिषेक फिलहाल ब्रेक पर है और इसी बीच वह अपनी फैमिली के साथ स्त्री 2 मूवी का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। (पढ़ें पूरी खबर)
3) England Tour of Ireland: सितंबर 2025 में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगा इंग्लैंड
आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड सितंबर 2025 में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करने वाला है। बता दें, 2019 के बाद यह पहली बार होगा जब इंग्लैंड सीनियर मेन्स टीम आयरलैंड का दौरा करेगी। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच अब तक 15 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें आयरलैंड ने दो बार जीत हासिल की। जबकि, इंग्लिश टीम ने 11 बार जीत हासिल की और दो बार मैच बिना नतीजे के खत्म हुए। (पढ़ें पूरी खबर)
4) MS Dhoni: द अनटोल्ड स्टोरी देख सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर दिया गजब सा रिएक्शन
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय अपनी छुट्टियों का लुफ्त उठा रहे हैं। इस बीच सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर बनी बायोपिक ‘MS Dhoni: द अनटोल्ड स्टोरी’ को देखते हुए तस्वीर को साझा की। दरअसल, सूर्यकुमार यादव अपनी छुट्टियों का लुफ्त इस मूवी को देखकर उठा रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
5) “बहुत कमजोरियां है, उछाल भरी पिचों में वह…”, यशस्वी जायसवाल को लेकर बोले पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन
युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी बार प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आए थे, जिन्होंने अब टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल गजब के फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2023 में 9 पारियों में उन्होंने 89 की औसत से 712 रन बनाए थे। (पढ़ें पूरी खबर)
6) आगामी त्रिकोणीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी U-19 टीम की घोषणा की
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली महिला U-19 त्रिकोणीय सीरीज के लिए अपनी U-19 टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में तीन भारतीय मूल की युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। उनके नाम है हसरत गिल, रिभ्या सियान और समारा डुल्विन। इन तीनों खिलाड़ियों के चयन को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपना पक्ष रखा है। (पढ़ें पूरी खबर)
7) इस विदेशी टीम ने चेतेश्वर पुजारा के साथ खत्म किया करार, अब बल्लेबाज को करना होगा संन्यास लेने पर विचार
अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को ससेक्स ने अगले साल के काउंटी सीज़न के लिए फ्री कर दिया है। काउंटी टीम ने पुजारा की जगह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डैनियल ह्यूजेस को बनाए रखने का विकल्प चुना है, जो अगले सीज़न में अपने सभी काउंटी चैम्पियनशिप और टी20 ब्लास्ट मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। टीम इंडिया से बाहर चल रहे पुजारा कई मैचों में ससेक्स की कप्तानी भी कर चुके हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
8) MCA के चुनाव में सचिन तेंदुलकर ने मारी एंट्री! उम्मीदवार सूरज समत को दिया अपना समर्थन- जानें कौन है वह?
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के सचिव पद के लिए 3 सितंबर को होने वाला चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, MCA के टॉप परिषद के सदस्य सूरज समत (Suraj Samat) की उम्मीदवारी का प्रस्ताव किसी और ने नहीं बल्कि क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने रखा है। यह पहली बार है जब तेंदुलकर ने MCA चुनावों में किसी उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित किया है। (पढ़ें पूरी खबर)
9) Jay Shah Net Worth: BCCI में बिना सैलरी काम करते हैं जय शाह, उसके बाद भी है इतने करोड़ की संपत्ति
जय शाह भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने निरमा यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई पूरी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 125-150 करोड़ रुपए है। भले ही उन्हें बीसीसीआई से कमाई नहीं होती, लेकिन बिजनेस से वे करोड़ों रुपए कमाते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

