
Ben Stokes. (Source – The Hundred)
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स इस समय खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए हैं। इस चोट के लगने के बाद उनका श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। यही नहीं इस पूरी गर्मी में बेन स्टोक्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शायद ही खेलते हुए देखा जा सकता है। अनुभवी ऑलराउंडर के चोटिल होने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड टीम से यह अपील की है कि श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले उन्हें कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे।
बता दें, बेन स्टोक्स द हंड्रेड टूर्नामेंट में Northern Superchargers की ओर से खेल रहे थे। 11 अगस्त को मैनचेस्टर ओरिजिनल के खिलाफ मैच के दौरान बेन स्टोक्स चोटिल हो गए थे। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरचार्जर्स की ओर से बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी की ओपनिंग की। हालांकि हैमस्ट्रिंग की परेशानी की वजह से उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ा।
इंडिया टुडे के मुताबिक स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि, ‘यह काफी शर्म की बात है क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नजर आ रहे थे। उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया था। लेकिन खेल की एक पुरानी कहावत है कि आपको सकारात्मक चीजों को लेना चाहिए। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को बिना बेन स्टोक्स के खेलना होगा और यह ट्रायल उन्हें कभी ना कभी करना ही था।
डेढ़ साल से बेन स्टोक्स गेंदबाजी नहीं कर रहे थे और बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे। ब्रिसबेन की एक रात से पहले 18 महीनों में अगर बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट नहीं रहे तो? ओली पोप जिन्हें उनकी जगह कप्तान बनाया जा सकता है उन्हें भी थोड़ा अनुभव मिलेगा और बिना बेन स्टोक्स के टीम भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।’
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले बेन स्टोक्स जल्द से जल्द ठीक होना चाहेंगे
इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद पाकिस्तान का भी दौरा करना है। यही नहीं आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी इंग्लैंड टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में काफी अच्छा रहा है लेकिन उनकी अनुपलब्धता में अब टीम को और बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत है।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

