Skip to main content

ताजा खबर

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की ‘A’ टीमों के बीच 7 अगस्त से शुरू हो रही मल्टी फॉर्मेट सीरीज, पूरे शेड्यूल के बारे में जाने यहां

Australia Women (AUS-W) and India Women (IND-W) (Photo Source: Twitter)

इंडिया महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला ‘A’ टीमों के बीच आगामी मल्टी फॉर्मेट सीरीज में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। बता दें, इस सीरीज की शुरुआत टी20 फॉर्मेट से होगी और फिर दोनों टीमों के बीच वनडे और चार दिनों का टेस्ट मैच खेला जाएगा।

जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ‘A’ टीम की कप्तानी ताहलिया मैकग्राथ करेंगी, वहीं इंडिया ‘A’ टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मिन्नू मणि को सौंपी गई है। इंडिया ‘A’ टीम में शबनम शकील को भी शामिल किया गया है, लेकिन वो अभी पूरी तरह से फिट नहीं है। स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में साइमा ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।

इस मल्टी फॉर्मेट सीरीज की शुरुआत 7 अगस्त से हो रही है और दोनों टीमों के बीच चार दिनों के टेस्ट मैच की शुरुआत 22 अगस्त से गोल्ड कोस्ट जिला क्रिकेट क्लब में होगी। तमाम क्रिकेट फैंस के लिए यह अच्छी खबर है कि इस मल्टी फॉर्मेट सीरीज के सभी मुकाबले www.cricket.com.au और CA Live ऐप पर लाइवस्ट्रीम होंगे और साथ ही Kayo पर भी इनका कवरेज होगा।

यह है इस मल्टी फॉर्मेट सीरीज का शेड्यूल

बता दें, तीन मैचों की टी20 सीरीज 7 अगस्त से शुरू हो रही है और इसका अंतिम मैच 11 अगस्त को खेला जाएगा। यह तीनों ही मुकाबले एलन बॉर्डर फील्ड पर खेले जाएंगे। इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 14 अगस्त से होगी और इसका अंतिम मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा। यह तीनों ही मैच Mackay के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले जाएंगे। 22 अगस्त से 25 अगस्त तक चार दिनों का एकमात्र यूथ टेस्ट खेला जाएगा।

यहां देखिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:

ऑस्ट्रेलिया ‘A’:

मैटलान ब्राउन, मैडी डार्क, सोफी डे, निकोल फाल्टम (विकेटकीपर), टेस फ्लिंटॉफ, किम गर्थ, चार्ली नॉट (उपकप्तान), केटी मैक, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), ग्रेस पार्सन्स, कर्टनी सिप्पेल, टायला व्लामिंक, ताहलिया विल्सन

इंडिया ‘A’:

मिन्नू मणि (कप्तान), श्वेता सेहरावत (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, शुभा सतीश, तेजल हसबनीस, किरण नवगिरे, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, सायका इशाक, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह, सयाली सतघरे, शबनम शकील (फिटनेस पर निर्भर), एस यशश्री।

स्टैंडबाय:

साइमा ठाकोर

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...