
Virat (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के बल्लेबाज Virat Kohli का क्रेज दुनिया भर में देखने को मिल जाता है, वहीं श्रीलंका में तो फैन्स कोहली का पीछा ही नहीं छोड़ रहे और मैदान से लेकर होटल तक तस्वीर लेने के लिए उनके पीछे दौड़ लगा रहे हैं। इसी कड़ी में कोहली की कुछ नई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वो चाहने वालों के साथ नजर आ रहे हैं।
पहले वनडे मैच में कैसा रहा प्रदर्शन?
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच टाई हो गया, एक वक्त लग रहा था कि भारतीय टीम मैच अपने नाम कर लेगी। लेकिन फिर लंका टीम ने पासा पलट दिया, जिसके बाद मुकाबला टाई हो गया। दूसरी ओर इस वनडे मैच में Virat Kohli अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए।
फैन्स को निराश करना नहीं सीखा है Virat Kohli ने
*बल्लेबाज Virat Kohli की सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें सामने आई है।
*ये तस्वीरें श्रीलंका के होटल की है, जिसमें कोहली फैन्स के साथ नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान विराट ने फैन्स को तस्वीर के लिए नहीं किया मना, सब का रखा मन।
*इससे पहले मैदान पर भी नेट गेंदबाजों के साथ तस्वीर लेते दिखे थे विराट कोहली।
Virat Kohli की ये कुछ नई तस्वीरें सामने आई है
View this post on Instagram
A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)
कोहली की एंट्री के दौरान शोर ही अलग था स्टेडियम में
When King enters, you admire 👑🤩
Watch the action from #SLvIND LIVE now on Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 3, Sony Sports Ten 4 & Sony Sports Ten 5 📺#SonySportsNetwork #TeamIndia #ViratKohli | @imVkohli pic.twitter.com/0IaAX55T4C
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 2, 2024
सीरीज में 2 वनडे मैच बाकी हैं अभी
दूसरी ओर टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज है, पहला मैच टाई हो गया है और अभी दो वनडे मैच खेले जाने बाकी हैं। दूसरा वनडे मैच 4 अगस्त के दिन खेला जाएगा, तो आखिरी और तीसरा वनडे मैच दोनों टीमों के बीच 7 अगस्त के दिन होगा। उसके बाद टीम इंडिया को 20 से ज्यादा दिनों का आराम मिलेगा, ऐसे में अगले महीने भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश के खिलाफ होगा और इस दौरान दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जो WTC का हिस्सा है। वैसे टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने दो सीरीज खेली है और दोनों अपने नाम की है।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

