
Womens Team Asia Cup (Photo Source: X)
हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी महिला एशिया कप 2024 से पहले मंगलवार रात दांबुला पहुंच चुकी है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने तस्वीरें अपलोड कीं, जहां कप्तान कौर, श्वेता सहरावत, आशा शोभना, सजीवन सजना, पूजा वस्त्राकर और रेनुका सिंह को एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया। श्रीलंका क्रिकेट ने जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयंका पाटिल और हरमनप्रीत की दांबुला में उतरने की तस्वीरें भी साझा कीं।
इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेटरों ने चेन्नई से श्रीलंका रवाना होने से पहले तस्वीरें पोस्ट की थी। एशिया कप में भारत का पहला मैच शुक्रवार, 19 जुलाई को रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में निदा डार की कप्तानी वाली चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ है।
एशिया कप के लिए ग्रुप ए में है टीम इंडिया
हरमनप्रीत एंड कंपनी को पाकिस्तान, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश ग्रुप बी में हैं। सेमीफाइनल 28 जुलाई को फाइनल से पहले 26 जुलाई को होंगे।
Women in Blue arrive in Dambulla, aiming for Asia Cup glory! 🇮🇳#WomensAsiaCup2024 #ACC #HerStory pic.twitter.com/yyWPxTmcSx
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 16, 2024
महिला एशिया कप के नौवें संस्करण में आठ टीमों को राउंड-रॉबिन चरण के लिए चार के दो ग्रुप्स में बांटा गया है। शीर्ष दो टीमें इस आयोजन के सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को दांबुला के रांगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने एशिया कप के पिछले संस्करण में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। टीम इंडिया टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीम रही है।
आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन भारत, पाकिस्तान, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड शामिल हैं। महिला एशिया कप का आगामी संस्करण टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में खेला जाएगा।
भारत का स्क्वॉड महिला एशिया कप के लिए: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना , राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजाना सजीवन। ट्रैवलिंग रिजर्व: श्वेता सेहरावत, सायका इशाक, तनुजा कंवर, मेघना सिंह
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

