
Mumbai Cricket Association (Image Credit- Twitter X)
आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया टीम के कुछ सदस्य मुंबई स्थित महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचे थे, जहां पर उनका सत्कार और सम्मान किया गया। इन खिलाड़ियों में मुंबई के नरीमन पाॅइंट से वानखेडे स्टेडियम तक ऐतिहासिक विक्ट्री परेड में शामिल कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और शिवम दूबे मौजूद रहे।
इन खिलाड़ियों से महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस समेत बाकी पदाधिकारियों ने मुलाकात की। तो वहीं इस दौरान फडनविस ने अपने सीनियर शिंदे से राज्य में एक लाख से अधिक बैठने की क्षमता वाला एक विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के विचार पर विचार करने का अनुरोध किया, जिससे यह देश के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक बन सके।
तो वहीं अब इस नए स्टेडियम के निर्माण को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलेपमेंट को-ऑपरेशन (MSRDC) के पास 50 एकड़ जमीन देने के लिए टेंडर की अर्जी दी है, जो ठाणे के अमाने गांव में स्थित है।
इस मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट्स के अनुसार- MCA एक बड़े 1 लाख क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम बनाने पर विचार कर रहा है, जो अमाने में लगभग 50 एकड़ खुली भूमि पर फैला हुआ है। यह ठाणे से 26 किमी दूर और वानखेड़े स्टेडियम से 68 किमी दूर है। MCA ने भूमि अधिग्रहण के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) द्वारा जारी खुली निविदा भर दी है। एसोसिएशन महाराष्ट्र सरकार से मंजूरी का इंतजार कर रही है।
यह स्टेडियम एमसीए अध्यक्ष अमोल काले (जिनका 10 जून को न्यूयॉर्क में निधन हो गया) का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। इस नए स्टेडियम में दो मैदानों सहित सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिस पर इंटरनेशनल मैचों के साथ फर्स्ट क्लास मैच भी खेले जा सकेंगे।
गौरतलब है कि इस समय मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पास वानखेड़े के अलावा डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम है, जहां पर इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि, ब्रेबाॅर्न स्टेडियम भी मुंबई में मौजूद है, जहां पर कुछ बड़े मैच खेले गए हैं, पर इसका संचालन क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) द्वारा किया जाता है।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

