Skip to main content

ताजा खबर

जुलाई 07 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

Zimbabwe Team (Pic Source-X)

1) भारत की युवा ब्रिगेड पूरी तरह से हुई फेल, जिंबाब्वे ने पहले टी20 को किया अपने नाम

 6 जुलाई को भारत और जिंबाब्वे के बीच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पहला टी20 मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में जिंबाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया और 5 मैच की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।  पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान जिंबाब्वे ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए।  इसके जवाब में अनुभवहीन भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 रन ही बना सकी। इस मैच में भारत के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

2) भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में जिंबॉब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया

पहले T20I में मेजबान की ओर से कप्तान सिकंदर रजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। सिकंदर रजा ने भारत के कप्तान शुभमन गिल को आउट किया। यही नहीं उन्होंने रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार का विकेट भी झटका। यह तीनों ही विकेट उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर अपने नाम किए। सिकंदर रजा की इसी गेंदबाजी की वजह से उन्हें इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

3) भारत इस मैच को आसानी से कर सकता था अपने नाम लेकिन इस एक गलती की वजह से जिंबॉब्वे ने पहला टी20 जीता

जिंबाब्वे के खिलाफ पहले T20I में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के साथ सबसे निराशाजनक बात यह रही कि उनके लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। इस मैच में मेजबान की ओर से कप्तान सिकंदर रजा और तेंदई चतारा ने 3-3 विकेट झटके। भारत के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह थी कि उनका कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर बना नहीं पाया।

4) अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में धोनी, हार्दिक और सलमान खान ने साथ में जमकर किया डांस, आप भी देखें वीडियो

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को साथ में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में जमकर डांस करते हुए देखा गया। दोनों क्रिकेट खिलाड़ी और सलमान खान को प्रसिद्ध गाना जुम्मे की रात में डांस करते हुए देखा गया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

5) एमएस धोनी से लेकर अभिषेक शर्मा तक, ये 4 भारतीय खिलाड़ी हुए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में शून्य पर आउट

टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में जीरो पर आउट होने वाले अभिषेक शर्मा चौथी भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में एमएस धोनी का नाम सबसे ऊपर हैं। धोनी 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं। वह 2016 में अपने पहले मैच में जीरो पर आउट हुए। पृथ्वी शॉ 2021 में श्रीलंका के खिलाफ इस लिस्ट में शामिल हुए थे।

6) जाने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम की जर्सी पर केवल एक स्टार क्यों है?

टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया की जर्सी पर दो स्टार होने थे, लेकिन टीम के खिलाड़ी जिंबाब्वे केवल एक स्टार वाली जर्सी पहनकर खेलते हुए नजर आए। जब टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जीत का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान हुआ था, तो टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर दो स्टार थे। क्योंकि जिम्बाब्वे दौरे पर खेलने वाले पहले खिलाड़ी पहले ही यहां पहुंच चुके थे, इस वजह से उन्हें दो स्टार वाली नई जर्सी नहीं मिल पाई है।

7) जिंबाब्वे के खिलाफ पहले टी20 में रियान पराग को उनके पिता ने दी T20I डेब्यू कैप

जिंबाब्वे के खिलाफ पहले T20I मैच के शुरू होने से पहले रियान पराग को उनकी डेब्युटेंट कैप उनके पिता ने ही दी। तमाम खिलाड़ियों ने इस पल का काफी अच्छी तरह से लुफ्त उठाया और उन्होंने युवा खिलाड़ी के लिए तालियां भी बजाई। रियान पराग खुद इस कैप को पाकर काफी खुश होंगे। बता दें, इन तीनों ही खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

8) Hardik Pandya के लिए फूट-फूटकर रोने लगे थे भाई क्रुणाल, लंबे कैप्शन के साथ शेयर किया इमोशनल पोस्ट

आज फैन्स Hardik Pandya को देश का हीरो बता रहे हैं, जिस वानखेड़े में पांड्या को Troll किया गया था वहां उन्हें दिल खोलकर प्यार दिया गया। इस बीच अब हार्दिक के भाई यानी की क्रुणाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी ज्यादा इमोशनल है और क्रुणाल ने अपने भाई के लिए कैप्शन में काफी कुछ लिखा है।

9) Yuzvendra Chahal के उमड़े सोशल मीडिया पर जज्बात, माता-पिता के लिए लिखी खास बात

Yuzvendra Chahal का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच नहीं खेले। इससे पहले साल 2022 में भी चहल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया था, लेकिन उस समय में भी वो एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं इस बार टीम ने खिताब जीता है, ऐसे में चहल को मौका ना मिलने का गम नहीं है और अब उनकी कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।

আরো ताजा खबर

15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय भारत और दक्षिण...

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...