
Axar Patel and Sunil Joshi (Image Credit- Twitter X)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लेइंग इलेवन में जब रवींद्र जडेजा के होते हुए अक्षर पटेल का चयन हुआ था, तो हर कोई काफी हैरान था। अक्षर को कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज स्पिनरों के होते हुए टीम में वरीयता दी गई।
हालांकि, जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, अक्षर पटेल ने अपनी उपयोगिता को सही साबित कर दिखाया और टूर्नामेंट में भारत के बड़े मैच विनर के रूप में सामने आए। 30 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी को कई बार बल्लेबाजी में प्रमोट किया गया, तो पावरप्ले में भी उन्हें खेलने का मौका मिला। लेकिन अक्षर ने कभी इसको लेकर कोई शिकायत नहीं की, और जब जहां जैसा कोई भी मौका मिला, तो उन्होंने प्रदर्शन करके दिखाया। साथ ही फाइनल में अक्षर के प्रदर्शन को कोई कैसे भूल सकता है।
भारत जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 34/3 के स्कोर पर था, तो उस समय उन्होंने 31 गेंदों में 47 रनों की उपयोगी पारी खेली और 1 विकेट लेकर टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान दिया। तो वहीं अब अक्षर पटेल के इस प्रदर्शन से पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के स्पिन बाॅलिंग कोच सुनील जोशी (Sunil Joshi) काफी प्रभावित हुए हैं। जोशी का कहना है कि अक्षर एक क्रिकेटर के तौर पर अधिक स्मार्ट हो रहे हैं।
अक्षर एक क्रिकेटर के रूप में और अधिक स्मार्ट हो रहे हैं: सुनील जोशी
बता दें कि अक्षर पटेल के प्रदर्शन को लेकर सुनील जोशी ने द टेलीग्राफ के हवाले से कहा- यहां तक कि न्यूयॉर्क के विकेट पर भी, जहां स्पिनरों के लिए पर्याप्त मदद नहीं थी, अक्षर ने वहां काफी अच्छी गेंदबाजी की। वह ऐसा व्यक्ति है जो हमेशा अपनी गति में बदलाव, अपनी लंबाई को समायोजित करने और विकेट को समझने की कोशिश करता है। वह एक क्रिकेटर के रूप में और अधिक स्मार्ट होते जा रहे हैं।
सुनील ने आगे कहा- अक्षर एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं, चाहे वह अपनी जगह पर बल्लेबाजी करे या ना करे, वह खुद को एडजस्ट कर सकता है। जैसे-जैसे वह टीम में सीनियर होते जा रहे हैं, वह उतने ही बेहतर और तेज होते जा रहे हैं।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

