
Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना ने 29 जून को बारबाडोस में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरी बार टी-20 ट्रॉफी पर कब्जा किया। चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
भारत की जीत के बाद पूरे देश में जश्न मनाया गया। वहीं बारबाडोस में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने जमकर जश्न मनाया। रोहित शर्मा तो अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए। चैंपियन बनने के बाद वह मैदान पर ही लेट गए और हाथ पटकने लगे। इसके अलावा विराट के गले लगकर रोए। वहीं हार्दिक पांड्या को गले लगाया और किस किया।
इन सबके बीच भारतीय कप्तान ने बारबाडोस में झंडा गाड़ा। दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप में हम रोहित की कप्तानी में कैरेबियन धरती पर झंडा गाड़ेंगे। और फाइनल जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा ही किया।
भारत के ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय झंडे को बारबाडोस के मैदान पर गाड़ा और जय शाह के बात को सही साबित किया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और तमाम फैन्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बारबाडोस में रोहित ने गाड़ा झंडा
A post shared by ICC (@icc)
टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर दी है। विराट ने पहले प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के दौरान संन्यास का ऐलान किया। इसके बाद रोहित शर्मा ने भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

