
Corey Anderson (Image Credit- Twitter X)
जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सह-मेजबान यूएसए टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालिफाई किया और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ जीत हासिल कर, सभी को चौंका दिया था।
हालांकि, लीग स्टेज वाले प्रदर्शन को यूएसए सुपर 8 में जारी नहीं रख पाई। सुपर 8 में उसे पहले वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और उसके बाद इंग्लैंड ने बुरी तरह हराया है। तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार के बाद, जारी टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए का सफर खत्म हुआ था।
दूसरी ओर, टूर्नामेंट में यूएसए टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन (Corey Anderson) ने बड़ा बयान दिया है। एंडरसन का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी यूएसए क्रिकेट के लिए बहुत कुछ है।
कोरी एंडरसन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ बाराबडोस में मिली हार के बाद पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस के दौरान कोरी एंडरसन ने कहा- सुपर 8 में जगह बनाना स्पष्ट रूप से USA के लिए एक ऐतिहासिक मौका था। टूर्नामेंट से बाहर होने पर खिलाड़ी निराश है। उनके साथ मुझे भी चोट लगी है।
जब आप यह खेल खेलते हैं, तो आपकी साख हमेशा दांव पर लगी रहती है। आप कभी भी बुरी तरह नहीं हारना चाहते। हम इस बात से निराश है कि हम जानते हैं कि हम इन बड़ी टीमों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन नहीं कर पा रहे हैं।
लेकिन अंत में हमने जो टूर्नामेंट में किया है, उसपर गर्व महसूस कर सकते हैं। हमने इस टूर्नामेंट में पूरी दुनिया का ध्यान यूएसए की ओर आकर्षित किया है। इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम ने जो किया, उस पर मुझे गर्व है। यूएसए का क्रिकेट भविष्य अच्छा है और टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी USA क्रिकेट के लिए बहुत कुछ है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

