
Kane Williamson (Photo Source: X/Twitter)
टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरे सपने की तरह रहा है। शुरुआती दो मैचों में हार के बाद टीम सुपर-8 में पहुंचने में नाकाम रही। आपको बता दें टूर्नामेंट के इतिहास में न्यूजीलैंड के साथ ऐसा पहली बार हुआ है, जब वह ग्रुप स्टेज के बाद बाहर हुई है। ग्रुप-सी पॉइंंट्स टेबल में टीम ने 4 मैचों में दो जीत, और 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई।
टूर्नामेंट के अपने आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। यह मैच टीम के दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप गेम था। इस बीच कप्तान केन विलियमसन ने भी क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।
हमें अगले साल रेड-बॉल क्रिकेट खेलना है- केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद यह इस फॉर्मेट में भविष्य को लेकर सोचने का सही समय नहीं है। अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाएगा, टीम अब पूरा फोकस उस पर करना चाहती है।
पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच के बाद केन विलियमसन ने ESPNCricinfo पर बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता, अब और तब के बीच थोड़ा समय है, इसलिए यह एक टीम के रूप में फिर से संगठित होने के बारे में है। हमें अगले साल रेड-बॉल क्रिकेट खेलना है। इसलिए यह कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में वापस आ गया है, और हम देखेंगे कि आगे क्या होता है।”
केन विलियमसन तीनों फॉर्मेट के महान खिलाड़ी माने जाते हैं। लेकिन टेस्ट और वनडे के मुकाबले टी20 में उनके रिकॉर्ड उतने खास नहीं है। विलियमसन ने अक्टूबर 2011 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक वह 93 मैचों में 2575 रन बना चुके हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वह टीम के लिए कुछ खास पारियां नहीं खेल पाए हैं। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबलों में वह सस्ते में आउट हुए थे। वहीं पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मात्र 18 रन की पारी खेल पाए।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

