
IND vs PAK WCL 2024
इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का 8वां मुकाबला शनिवार रात भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। फैंस की उम्मीद के अनुसार यह मुकाबला हाईस्कोरिंग रहा, लेकिन भारत को इस मैच में 68 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में युवराज सिंह, गुरकीरत सिंह मान जैसे खिलाड़ी फेल रहे थे।
सलामी बल्लेबाज कामरान अकमल और शरजील खान की जोड़ी ने पाकिस्तानी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 145 रनों की साझेदारी हुई। कामरान ने 40 गेंदों पर 70 रन, शरजील ने 30 गेंदों पर 72 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सोहैब मकसूद ने 26 गेंदों पर 51 रन की पारी खेल स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। शोएब मलिक ने अंत में 25 रन बनाकर पूरी कर दी।
पाकिस्तान की इस पारी के दौरान इरफान पठान काफी महंगे साबित हुए, उन्होंने इस पारी में एक ओवर ही डाला जिसमें उन्होंने 25 रन खर्च किए। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए। यह लीजेंड्स चैंपियनशिप के इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
WCL 2024 IND vs PAK: भारत के बल्लेबाज इस मैच में रहे फेल
244 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 ही रन बना पाई। सुरेश रैना एक छोर पर संभलकर खेलते रहे, मगर दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। रैना ने 52 रनों की शानदार पारी खेली। युवराज सिंह 14 रन बनाकर आउट हुए, वहीं यूसुफ पठान तो खाता भी नहीं खोल पाए। अंबाती रायडू ने 39 रनों का योगदान दिया। रॉबिन उथप्पा ने 22 रन और अनुरीत सिंह ने 20 रन बनाए।
लेकिन बाकी के प्लेयर्स खास योगदान नहीं दे पाए। पाकिस्तान ने भारत पर इस जीत के साथ टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा ली है। मैन इन ग्रीन 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, वहीं भारत तीसरे तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

