
Mahira Sharma & Siraj (Photo Source: X)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस वक्त चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया। वहीं, फिर सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड में नहीं चुना गया। प्रोफेशनल लाइफ में तेज गेंदबाज उतार-चढ़ाव का सामना रहे हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है।
हाल ही में सिराज के लीजेंडरी सिंगर आशा भोसले की पोती की डेटिंग की खबरें सामने आई थी। लेकिन दोनों ने ही सोशल मीडिया पर खबरों को झूठा ठहराते हुए एक-दूसरे को भाई-बहन बताया। इस बीच, अब सिराज और एक्ट्रेस माहिरा शर्मा की डेटिंग की खबरें सामने आ रही है।
कई टीवी शो कर चुकी हैं माहिरा शर्मा
माहिरा शर्मा हिंदी रिएलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस से फेमस हुईं थी। वह जम्मू और कश्मीर से हैं और कई पंजाबी फिल्में, टीवी शो (नागिन, बेपनाह प्यार, कुंडली भाग्य) और एल्बम गानों में दिखाई दी हैं। माहिरा ने 2017 में यारों का टशन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिर 2023 में “LehmberGinni” फिल्म से पंजाबी इंड्रस्ट्री में डेब्यू किया था। वह अब तक 50 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो कर चुकी है। Economic Times के अनुसार, कपल के करीबी लोगों ने उनके रिश्ते की पुष्टि की है।
इस बीच, हाल ही में, माहिरा की मां सानिया शर्मा ने अफवाहों को लेकर बयान दिया। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उनकी बेटी सिराज को डेट कर रही है और कहा कि उनकी बेटी को किसी के साथ इस तरह से जोड़ना सही नहीं है।
Times Now के अनुसार सानिया शर्मा ने कहा,
“क्या? ये क्या बोल रहे हैं आप। ऐसा कुछ भी नहीं है। लोग तो कुछ भी बोलते हैं। अभी मेरी बेटी सेलिब्रिटी है तो लोग अपना मुंह खोलेंगे किसी से भी उसका नाम जोड़ देंगे, तो हम क्या उसे मान ले। ये खबर पूरी तरह से झूठ है।”
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

