
1) Buchi Babu Tournament 2024: हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ को 243 रनों से हराकर जीता खिताब
हैदराबाद ने बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament 2024) के फाइनल में छत्तीसगढ़ के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 243 रनों से जीत हासिल की है। मैच के बारे में बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने पहली पारी में 417 रन बनाए। इसके बाद हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी को 181 रनों पर ही समेट दिया। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने विकेटकीपर राहुल की 41 रनों की पारी के दम पर 281 रन बनाए और दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ के सामने जीत के लिए 517 रनों का रखा। लेकिन दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ टीम के 181 रनों पर ऑलआउट होने जाने के बाद, हैदराबाद ने मैच में 243 रनों से बड़ी जीत हासिल की। (पढ़ें पूरी खबर)
2) VIDEO: फैन द्वारा सेल्फी लेने के दौरान एटीट्यूड में नजर आए बाबर आजम, वायरल हुई वीडियो
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की एक वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में बाबर एक फैंस के साथ बड़े ही एटीट्यूड में नजर आ रहे हैं। तो वहीं फैंस को बाबर का यह एटीट्यूड कतई पसंद नहीं आया है। गौरतलब है कि इस समय बाबर पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप 2024 में स्टैलियंस के लिए खेल रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
3) मेरा मानसिक स्वास्थ्य इतना खराब हो गया था कि मुझे प्रोफेशनल को दिखाना पड़ा था: झे रिचर्डसन
cricket.com.au के मुताबिक शानदार तेज गेंदबाज ने कहा कि, ‘काफी चीज़ें Covid से शुरू हुई थी। इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए मैं घर से बिना कुछ सोचे समझे निकला था। Covid की वजह से मुझे काफी परेशानी हुई थी जैसे मैं अपने घर वापस जल्दी नहीं आ पाया था। यही नहीं एक क्रिकेटर के रूप में मेरी मानसिक हेल्थ भी खराब हो गई थी। ऐसा कई युवा खिलाड़ियों के साथ होता है। (पढ़ें पूरी खबर)
4) जहां से मैं आई हूं, वहां से अपने देश के लिए खेलना बड़ी बात है: शेफाली वर्मा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोट सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का हाल में ही एक बड़ा बयान सामने आया है। शेफाली का कहना है कि वह जिस क्षेत्र से आई हैं, वहां से उनके लिए देश के लिए क्रिकेट खेलना काफी बड़ी बात है। गौरतलब है कि पूर्व अंडर-19 विनिंग कैप्टन शेफाली ने साल 2019 में भारतीय टीम के लिए, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। (पढ़ें पूरी खबर)
5) “क्या रवि शास्त्री ‘yes man’ है?”, जब मीडिया के सवाल पर भड़के थे कप्तान विराट कोहली, दिया था करारा जवाब
पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री के कार्यकाल के दौरान अक्सर यह बात उठती थी की वह ‘Yes Man’ है, मतलब वह कप्तान कोहली की हां में हां मिलाते हैं। 2018 में, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली से यह सवाल पूछा गया था कि, क्या रवि शास्त्री ‘yes man’ है? कोहली ने सवाल को विचित्र और शास्त्री को ईमानदारी व्यक्ति बताते हुए जवाब दिया कि, वह अक्सर टीम के पक्ष में उनके आइडिया को नकारते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
6) ICC ने की महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टिकटों की कीमत की घोषणा, 18 साल से कम युवा फैंस के लिए है बड़ी खुशखबरी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज यानी 11 सितंबर को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच के टिकट की कीमत की घोषणा की है। बता दें कि 18 साल से कम उम्र के युवाओं के लिए स्टेडियम में फ्री में प्रवेश होगा जबकि मैच के टिकट की कीमत सिर्फ 5 दिरहम से शुरू होगी। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्यॉफ एलार्डिस ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बोर्ड सदस्य जैद अब्बास के साथ संवाददाता सम्मेलन में इस बात की घोषणा की है। (पढ़ें पूरी खबर)
7) IND vs BAN: “बुरा लग रहा, बड़े खिलाड़ी आते हैं तो…”, राहुल vs सरफराज को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
क्रिस श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो मुझे सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कई बार ऐसा होता है। आप अच्छा खेल रहे होंगे लेकिन जब कोई बड़ा खिलाड़ी लौटेगा तो आपकी अपनी जगह गंवानी पड़ेगी, उदाहरण के लिए ऋषभ पंत की वापसी हो रही है जिसके कारण ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को अपनी जगह गंवानी पड़ रही है, क्योंकि केएल राहुल आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
8) जमीन से जुड़े खिलाड़ी हैं Jasprit Bumrah, दूसरे खेल के दिग्गजों को भी देते हैं पूरी Respect
आज के समय में Jasprit Bumrah की गिनती टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में होती है, IPL में दमदार प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री ली थी। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, दूसरी ओर अब मार्केट में मौजूद हर Brand बुमराह को अपने प्रोडक्ट का फेस बनाना चाहता है। अब एक ऐसे ही शूट से बुमराह की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो दूसरे खेल के दिग्गज खिलाड़ी के साथ नजर आए। (पढ़ें पूरी खबर)
9) अगर आप भी Rahul Dravid के जबरा फैन हैं, तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ना
जब भी टीम इंडिया के सबसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार होगी, तो उस लिस्ट में Rahul Dravid का नाम सबसे टॉप पर होगा। जहांं द्रविड़ ने टीम इंडिया से खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, साथ ही उनको 22 गज पर आउट करना काफी मुश्किल काम होता था विरोधी टीमों के लिए। ऐसे में उनको The Wall नाम मिला हुआ था, वहीं आज हम आपको द्रविड़ से जुड़ी हुई एक असली दीवार का दीदार करवाने वाले हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
10) स्पिनर Yuzvendra Chahal की तस्वीर देख गुस्सा हुए फैन्स, BCCI की लगा डाली क्लास
इंग्लैंड में जारी काउंटी क्रिकेट में Yuzvendra Chahal धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां Northamptonshire टीम से खेलते हुए उन्होंने Derbyshire के खिलाफ काउंटी डिवीजन मैच में 5 विकेट हॉल लिए लाल गेंद से। उसी के बाद से ये गेंदबाज खबरों में बना हुआ है, इस बीच चहल ने एक नया पोस्ट शेयर किया है और पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है। जिसका कारण जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)