
ZIM vs IND Today Match Prediction, 4th T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। अब तक खेले गए 3 मैचों की बात करें तो एक में Zimbabwe ने 1 में जीत हासिल की है तो वहीं, दो मैचों में India ने जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।
भारत ने तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 23 रन से हराया। भारतीय टीम ने कप्तान शुभमन गिल (66) के अर्धशतक और ऋतुराज गायकवाड़ के 49 रनों के दम पर 182 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई। मेजबान जिम्बाब्वे के लिए डियोन मायर्स (नाबाद 65) ने अर्धशतक लगाया और क्लाइव मदांडे ने 37 रन बनाए थे। मदांडे और मेयर्स ने अच्छी साझेदारी की और बड़े रन बनाकर टीम को जीत दिलाई लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।
जिम्बाब्वे बनाम भारत मैच डिटेल्स
| Match | Date & Time | Venue | Broadcast Guide Streaming | Click Here |
| ZIM vs IND, 1st T20I, India tour of Zimbabwe, 2024 | Saturday, July 06, 2024 & 4:30 PM | Harare Sports Club, Harare | SonyLiv & TV- Sony Sports Network | ZIM vs IND Match Live Score |
भारत vs जिम्बाब्वे हेड टू हेड- टी20 (India vs Zimbabwe Head to Head In T20)
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत (IND) और जिम्बाब्वे (ZIM) 11 मैचों में आमने-सामने हुए हैं। इन 11 मैचों में से भारत ने 8 मुकाबले जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे 3 मौकों पर विजयी हुआ है।
ZIM vs IND के चौथे टी20 मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?
हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है और पूरे खेल के दौरान उन्हें मदद मिलेगी। पिछले मैच में इसी पिच पर 180+ रन बने थे। ऐसे में टीमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने की कोशिश करेंगी। तेज गेंदबाजों को सतह से कुछ मदद मिल सकती है और उछाल अहम होगा।
ZIM vs IND के चौथे टी20 मैच के लिए प्लेइंग11 कैसी रहेगी?
भारत

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद।
जिम्बाब्वे

तदिवनाशे मारुमनी, वेस्ले मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतारा।
Probable Best Batsmen: ZIM vs IND चौथे टी20 मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
अभिषेक शर्मा पहले टी 20 मैच में कुछ कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 47 गेंदों में ही शतक जड़ा था। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जड़े थे। लेकिन, तीसरे मैच में वह बस 10 रन ही बना सके। चौथे टी20 मैच में वह शानदार बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।
Probable Best Bowler: ZIM vs IND चौथे टी20 मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
वाशिंगटन सुंदर ने पिछले मैच में चार ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था। इस मैच में भी वह कमाल की गेंदबाजी करते दिख सकते हैं।
ZIM vs IND Today Match Prediction- आज के मैच की भविष्यवाणी: भारत जीतेगा मैच
सिनेरियो 1
भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी की
पावरप्ले स्कोर – 30-40
टोटल स्कोर – 125-135
भारत ने मैच जीता
सिनेरियो 2
जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और गेंदबाजी की
पावरप्ले स्कोर – 70-80
टोटल स्कोर. – 200-220
भारत ने मैच जीता
यहां देखें- ZIM vs IND Dream11 Prediction, Match 4
Disclaimer: The Prediction is based on the understanding, analysis, and instinct of the author. While making your prediction, consider the points mentioned, and make your own decision
ENG W vs IND W Dream11 Prediction, 3rd ODI: England बनाम India ड्रीम11 टीम, Captain व Vice- Captain और मैच डिटेल्स
ENG W vs IND W Dream11 Prediction, 2nd ODI: England बनाम India ड्रीम11 टीम, Captain व Vice- Captain और मैच डिटेल्स
ENG vs IND Dream11 Prediction, 3rd Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स
ENG vs IND Dream11 Prediction, 1st Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

