
WI vs BAN: Dream11 Prediction, 3rd ODI: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 दिसंबर को खेला जाएगा। मेजबान टीम ने पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज कर 2-0 से बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली है।
दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवरों में 227 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। महमूदुल्लाह ने 92 गेंदों में सर्वाधिक 62 रन बनाए थे। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने 9 ओवरों में 22 रन देकर चार विकेट झटके थे।
वेस्टइंडीज की टीम ने 36.5 ओवरों में ही 228 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया था। ब्रैंडन किंग ने 76 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली थी। वहीं, एविन लुईस ने 49 और कीसी कार्टी ने 45 रन बनाए थे।
West Indies vs Bangladesh, 3rd ODI Match Details (मैच डिटेल्स):
| मैच | वेन्यू | दिन और समय | लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | यहाँ देखे |
| वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, तीसरा वनडे | वर्नर पार्क | 12 दिसंबर, शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार) | FanCode App & Website | WI vs BAN, 3rd Match Live Score |
WI vs BAN, Head-to-Head Records in ODIs (हेड टू हेड रिकॉर्ड):
| मैच | वेस्टइंडीज ने जीते | बांग्लादेश ने जीते | नो रिजल्ट | टाई |
| 46 | 23 | 21 | 02 | 00 |
West Indies vs Bangladesh, 3rd ODI: Werner Park Pitch Report (पिच रिपोर्ट):
वर्नर पार्क की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को समान रूप से मदद करती हुई नजर आएगी। बल्लेबाजों को पारी की शुरुआत में गति और उछाल के साथ तालमेल बिठाना होगा, हालांकि, एक बार सेट होने के बाद रन बनाना आसान होगा। स्पिनर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, क्योंकि सतह से पूरे खेल में टर्न मिलने की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी चुन सकती है।
WI vs BAN, 3rd ODI: Probable Playing XI (संभावित प्लेइंग 11):
वेस्टइंडीज (West Indies):

ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान, विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, मारक्योनो मिंडली
बांग्लादेश (Bangladesh):

तंजीद हसन, सौम्या सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज (कप्तान), अफीफ हुसैन, महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, तंजीम हसन साकिब
WI vs BAN Dream11 Team, 3rd ODI: तीसरे वनडे मैच के लिए
विकेटकीपर- शाई होप
बल्लेबाज– ब्रैंडन किंग, तंजीद हसन, एविन लुईस, कीसी कार्टी
ऑलराउंडर– शेरफेन रदरफोर्ड, महमूदुल्लाह, रोस्टन चेस
गेंदबाज– नाहिद राणा, जेडन सील्स, गुडाकेश मोती
कप्तान और उप- कप्तान (पहली पसंद) किसे बनाए?
कप्तान– शाई होप
उप-कप्तान– ब्रैंडन किंग
कप्तान और उप- कप्तान (दूसरी पसंद) किसे बनाए?
कप्तान– जेडन सील्स
उप-कप्तान- एविन लुईस
यह भी पढ़े:- WI vs BAN, 3rd ODI Match Prediction: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच में कौन मारेगा बाजी?
ENG W vs IND W Dream11 Prediction, 3rd ODI: England बनाम India ड्रीम11 टीम, Captain व Vice- Captain और मैच डिटेल्स
ENG W vs IND W Dream11 Prediction, 2nd ODI: England बनाम India ड्रीम11 टीम, Captain व Vice- Captain और मैच डिटेल्स
ENG vs IND Dream11 Prediction, 3rd Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स
ENG vs IND Dream11 Prediction, 1st Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

