
Sri Lanka vs Australia, 1st Test: श्रीलंका (SL) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 29 जनवरी को गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछली बार दोनों टीमों ने 2022 में टेस्ट में मुकाबला किया था, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
श्रीलंका की कप्तानी धनंजय डी सिल्वा के हाथों मे है और टीम पिछली साउथ अफ्रीका सीरीज की हार से उबरना चाहेगी। बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो हाल ही में भारत के खिलाफ 3-1 से ऐतिहासिक जीत के बाद टीम शानदार फॉर्म में है।
कप्तान पैट कमिंस निजी कारणों से नहीं खेलेंगे, और उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे। वहीं, ट्रेविस हेड उपकप्तान होंगे और ऊस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करेंगे। जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श चोट के कारण अनुपलब्ध हैं। इन 2 मैचों की सीरीज में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।
Click Here: Sri Lanka (SL) vs Australia (AUS), 1st Test Live Score
SL बनाम AUS, 1st Test: Match डिटेल्स:
| मैच | वेन्यू | दिन और समय | लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग डिटेल्स |
| श्रीलंका (SL) बनाम ऑस्ट्रेलिया (AUS), पहला टेस्ट | गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम | 29 जनवरी-2 फरवरी, सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार) | FanCode (app, website) |
SL बनाम AUS Dream11 टीम
विकेटकीपर- कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल
बल्लेबाज– ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, दिमुथ करुणारत्ने
ऑलराउंडर– एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा
गेंदबाज– प्रभात जयसूर्या, नाथन लियोन, टॉड मर्फी
SL बनाम AUS Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (पहली पसंद) किसे चुनें?
कप्तान- प्रभात जयसूर्या
उप-कप्तान– टॉड मर्फी
SL बनाम AUS Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (दूसरी पसंद) किसे चुनें?
कप्तान– ट्रैविस हेड
उप-कप्तान- कामिंदु मेंडिस
SL बनाम AUS Predicted Playing 11
श्रीलंका (SL)

कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल, सदीरा समरविक्रमा, दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), असिथा फर्नांडो, प्रभात जयसूर्या, जेफरे वेंडरसे, निशान पेरिस।
ऑस्ट्रेलिया (AUS)

एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), सैम कोंस्टास, ब्यू वेब्सटर, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, टॉड मर्फी।
ENG W vs IND W Dream11 Prediction, 3rd ODI: England बनाम India ड्रीम11 टीम, Captain व Vice- Captain और मैच डिटेल्स
ENG W vs IND W Dream11 Prediction, 2nd ODI: England बनाम India ड्रीम11 टीम, Captain व Vice- Captain और मैच डिटेल्स
ENG vs IND Dream11 Prediction, 3rd Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स
ENG vs IND Dream11 Prediction, 1st Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

