Skip to main content

मैच भविष्यवाणी

BLK vs GG Dream11 Prediction, Playing XI, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच रिपोर्ट, Legends League Cricket के मैच-4 के लिए

BLK vs GG Dream11 Prediction Playing XI फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच रिपोर्ट Legends League Cricket के मैच 4 के लिए

BLK vs GG Dream 11 Prediction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का चौथा मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) और गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants) के बीच खेला जाएगा। भीलवाड़ा किंग्स ने पिछले मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बोर्ड पर लगाए थे।

गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 63 रन की पारी खेली थी। वहीं भीलवाड़ा किंग्स के लिए अनुरीत सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया था। भीलवाड़ा किंग्स ने 19.2 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की थी। इरफान पठान ने 19 गेंदों में एक चौके 9 छक्कों की मदद से 65 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

वहीं गुजरात जायंट्स को पिछले मुकाबले में मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ 10 रनों से हार का सामना पड़ा था। मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बोर्ड पर लगाए थे। गुजरात जायंट्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 163 रन ही बना पाई।


BLK vs GG मैच जानकारी-

मैच- भीलवाड़ा किंग्स बनाम गुजरात जायंट्स, चौथा मैच

दिन और समय- 22 नवंबर, शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार)

जगह- JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रांची

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यहां देखें- Bhilwara Kings (BLK) vs Gujrat Giants (GG) Live Score


BLK vs GG पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

झारखंड की राजधानी रांची में बनी इस क्रिकेट स्टेडियम में टॉस अहम भूमिका निभाता है यहां पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। पिच से गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है लेकिन यदि बल्लेबाज शुरुआत में गेंद की लाइन और लेंथ को समझ कर खेलना पसंद करें तो अंत में बड़े शॉट जड़कर स्कोर को बड़ा बनाया जा सकता है।


BLK vs GG फुल स्क्वॉड:

भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings):

BLK vs GG Dream11 Prediction Playing XI फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच रिपोर्ट Legends League Cricket के मैच 4 के लिए
भीलवाड़ा किंग्स

लेंडल सिमंस, शेन वॉटसन, सोलोमन मायर, विलियम पोर्टरफील्ड, क्रिस बार्नवेल, इकबाल अब्दुल्ला, इरफान पठान (कप्तान), जेसल कारिया, तिलकरत्ने दिलशान, यूसुफ पठान, पिनल शाह (विकेटकीपर), अनुरीत सिंह, धम्मिका प्रसाद, प्रोस्पर उत्सेया, राहुल शर्मा, रयान साइडबॉटम, टिम मुर्टाघ

गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants):

BLK vs GG Dream11 Prediction Playing XI फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच रिपोर्ट Legends League Cricket के मैच 4 के लिए
गुजरात जायंट्स

अभिषेक झुनझुनवाला, क्रिस गेल, नाथन रियरडन, रिचर्ड लेवी, अहमद रजा, चिराग खुराना, एल्टन चिगुंबुरा, केविन ओ’ब्रायन, सीकुगे प्रसन्ना, दिशांत याग्निक (विकेटकीपर), पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, बेन लाफलिन, डेन पीड्ट, लियाम प्लंकेट, रयाद एमरिट, सरबजीत लड्डा, श्रीसंत, सुलेमान बेन


BLK vs GG संभावित प्लेइंग 11:

भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings):

लेंडल सिमंस, सोलोमन मायर, तिलरत्ने दिलशान, रॉबिन बिस्ट, युसूफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), क्रिस बार्नवेल, जेसल कारिया, इकबाल अब्दुल्ला, चिम मुर्टाघ, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा

गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants):

क्रिस गेल, जैक्स कैलिस, रिचर्ड लेवी, केविन ओ ब्रायन, पार्थिव पटेल (कप्तान व विकेटकीपर), चिराग खुराना, रजत भाटिया, ट्रेंट जॉनटसन, रयाद एमरिट, सरबजीत लड्डा, सुलेमान बेन, ईश्वर चौधरी


BLK vs GG लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच-1 के लिए Dream 11 Fantasy Suggestions:

ड्रीम 11 टीम 1:

पार्थिव पटेल, सोलोमन मायर, जैक्स कैलिस, केविन ओ ब्रायन, युसूफ पठान, इरफान पठान, रयाद एमरिट, रजत भाटिया, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा, ट्रेंट जॉनटसन

कप्तान- इरफान पठान उपकप्तान- रयाद एमरिट

ड्रीम 11 टीम 2:

पार्थिव पटेल, सोलोमन मायर, जैक्स कैलिस, केविन ओ ब्रायन, युसूफ पठान, इरफान पठान, रयाद एमरिट, रजत भाटिया, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा, ट्रेंट जॉनटसन

कप्तान– सोलोमन मायर उपकप्तान- इरफान पठान

यहां देखें- Bhilwara Kings (BLK) vs Gujrat Giants (GG) Match Prediction

isclaimer:- यह भविष्यवाणी लेखक की समझ, विश्लेषण और वृत्ति पर आधारित है अपनी भविष्यवाणी करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपने स्वयं के निर्णय लें.

 

 

अपडेट रहें, BJ Sports पर जाएं और अपने सभी पसंदीदा World Cup  मैचों के लिए हमारे सभी व्यापक Match Prediction , गहन विश्लेषण और नवीनतम अपडेट प्राप्त करें। कभी भी मिस न करें और अभी कार्रवाई में शामिल हों!

আরো मैच भविष्यवाणी

IND vs AUS, 5th T20I Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

IND vs AUS 5th T20I Match Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई...

IND vs AUS Dream 11 Prediction: IND vs AUS फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, 5th T20i Match

IND vs AUS 5th T20I Dream 11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज का 5वां और आखिरी मैच 3 दिसंबर को दोनों टीमों के...

IND vs AUS Dream 11 Prediction: IND vs AUS फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, 4th T20I मैच के लिए

IND vs AUS Dream 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा टी-20 मैच 1 दिसंबर, शुक्रवार को शहीद वीर नारायण सिंह (SVNS) इंटरनेशनल...

IND vs AUS 4th T20 Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

IND vs AUS 4th T20 Match Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज का चौथा मैच...