
Devon Conway (Image Credit- Twitter X)
जिम्बाब्वे में 14 जुलाई से ट्राई सीरीज शुरू होने वाली है, जिसमें न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका भाग ले रहे हैं। इस सीरीज में खेलने के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवाॅन काॅन्वे की अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में वापसी हुई है। काॅन्वे ने फिल एलन को रिप्लेस किया है। एलन फिलहाल मेजर लीग क्रिकेट 2025 में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की तरफ से खेल रहे थे। उनके पैर में चोट लगने के कारण उन्हें लीग छोड़नी पड़ी।
काॅन्वे ने पिछले एक साल में कोई भी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है। हालांकि, फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वह लगातार सक्रिय थे। हाल ही में उन्होंने टेक्सस सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए मेजर लीग क्रिकेट में चार मैचों में 135 रन बनाए, साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 127.35 का रहा।
हमारे पास है डेवाॅन काॅन्वे जैसा खिलाड़ी- कोच वॉल्टर
न्यूजीलैंड के नए हेड कोच रॉब वॉल्टर ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, फिन के लिए हम बेहद दुखी हैं। मैं क्रिकेट में उनकी शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए उत्साहित था लेकिन, दुर्भाग्यवश उन्हें यह है चोट आ गई। सौभाग्य से हमारे पास काॅन्वे जैसा बेहतरीन खिलाड़ी है, जो तुरंत टीम में शामिल हो सकता है।
इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम में मिचेल हे, टीम रॉबिंसन और जेम्स नीशम की भी वापसी हुई। तीनों खिलाड़ी ब्रैसवेल, चैपमैन, फिलिप्स और रचिन रवींद्र की गैरहाजिरी में विकल्प के रूप में मौजूद रहेंगे, जो मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में खेल रहे हैं। टीम की कप्तानी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर के पास है, और कोचिंग स्टाफ में ल्यूक रोंची, जेकब ओरम, और जेम्स फॉस्टर शामिल हैं।
न्यूजीलैंड अपना पहला मैच 16 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। यह ट्राई सीरीज डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें हर टीम एक-दूसरे से दो बार भिड़ेगी, और शीर्ष दो टीमें 26 जुलाई को फाइनल में आमने-सामने होंगी।
न्यूजीलैंड की टी20 टीम (ट्राई सीरीज) में शामिल खिलाडी
मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवाॅन काॅन्वे, माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फोल्क्स, मैट हेनरी, बेवन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्क, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, मिचेल हे, जेम्स नीशम, टिम रॉबिन्सन
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

