
Zim vs Ind (Pic Source-X)
इस समय जिंबाब्वे और भारत के बीच पांचवा और अंतिम टी20 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। जिंबाब्वे ने अंतिम मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बता दें, 5 मैच की टी20 सीरीज में भारत इस समय 3-1 से आगे है। टीम इस अंतिम टी20 मुकाबले को भी अपने नाम जरूर करना चाहेगी।
इस महत्वपूर्ण मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव किए हैं। भारत ने पांचवें टी20 के लिए इनफॉर्म बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद को आराम दिया है और इन दोनों ही खिलाड़ियों की जगह रियान पराग और मुकेश कुमार को अपनी प्लेइंग XI में शामिल किया है।
रियान पराग का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा रहा था और इसी वजह से उन्हें जिंबाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे पांचवे टी20 मैच की भारतीय प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक इस सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अंतिम टी20 में आराम दिया है।
वहीं मेजबान जिंबाब्वे ने अपनी प्लेइंग XI में सिर्फ एक बदलाव किया है। Tendai Chatara को Brandon Mavuta की जगह शामिल किया गया है।
जिंबाब्वे ने पांचवें और अंतिम टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
बता दें, इस सीरीज के पहले मैच को मेजबान ने अपने नाम किया था। भारतीय टीम के खिलाड़ी पहले टी20 में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने काफी अच्छी वापसी की और लगातार तीन मुकाबले जीते।
शुभमन गिल की कप्तानी में अभी तक युवा खिलाड़ियों ने इस सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। इस अंतिम मैच को भी दोनों टीम में अपने नाम जरुर करना चाहेंगी। अब देखना यह है कि पांचवें टी20 को कौनसी टीम अपने नाम करती है?
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

