
Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)
Yuzvendra Chahal का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं। ऐसे में फैन्स चाहते हैं कि चहल को जल्द से जल्द अंतिम 11 में मौका दिया जाए। लेकिन कप्तान रोहित उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं, इस बीच चहल की एक इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है।
Yuzvendra Chahal के दोस्त को मिला मौका
दूसरी ओर जैसे ही सुपर-8 के मुकाबले शुरू हुए, तो कप्तान रोहित शर्मा ने Yuzvendra Chahal के दोस्त यानी की कुलदीप यादव को मौका दे दिया। जहां पिच को देखते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ सिराज की जगह कुलदीप खेले थे, साथ इस दौरान कुलदीप ने 2 अहम विकेट भी अपने नाम किए थे।
ये इंस्टा स्टोरी भारी पड़ सकती है Yuzvendra Chahal को
*Yuzvendra Chahal की इंस्टा स्टोरी हो रही है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।
*आसमान की तरफ उंगली करते हुए चहल ने लगाई है इंस्टा स्टोरी पर अपनी तस्वीर।
*चहल को मौका ना मिलने से देखकर जोड़ रहे हैं फैन्स इस इंस्टा स्टोरी को।
*साथ ही इस तस्वीर के जरिए चहल शायद नाराजगी का इशारा भी कर रहे हैं।
Yuzvendra Chahal की इंस्टा स्टोरी पर डालते हैं एक नजर
Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)
कुथ दिनों पहले विराट के साथ एक खास पोस्ट किया था शेयर
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
संजू को मिला सकता है अंतिम 11 में मौका
दूसरी ओर विकेटकीपर-बल्लेबाजी संजू सैमसन को कप्तान रोहित अंतिम 11 में मौका दे सकते हैं, जहां संजू को शिवम दुबे की जगह चांस मिल सकता है। अफगान टीम के खिलाफ दुबे दमदार बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, साथ ही कप्तान रोहित उनसे गेंदबाजी भी नहीं करवा रहे हैं और ऐसे में संजू अपनी जगह पक्की कर सकते हैं शानदार पारी खेल। वैसे यशस्वी जायसवाल भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ऊपरी क्रम की बल्लेबाजी देख नहीं लग रहा है कि अभी यशस्वी को अंतिम 11 में मौका मिलेगा। वहीं रिजर्व लिस्ट में शामिल गिल और आवेश वापस भारत लौट गए हैं, तो खलील और रिंकू सिंह इस वक्त टीम के साथ मौजूद हैं।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

