
(Image Credit- Instagram)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में Yashasvi Jaiswal का दोनों पारियों में जमकर बल्ला चला, इस दौरान उन्होंने शानदार खेल दिखाया। लेकिन दूसरी पारी में यशस्वी को जिस तरह से आउट दिया गया, उस फैसले से काफी विवाद हो गया। इस बीच ये बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से पंगा लेते हुए नजर आया।
एक नजर Yashasvi Jaiswal के प्रदर्शन पर
MCG में Yashasvi Jaiswal ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया, जहां इस दौरान उन्होंने पहले पारी अर्धशतक लगाते हुए शानदार 82 रनों ती पारी खेली थी और फिर वो रन आउट हो गए थे। उसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने गजब की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया, जिसके बाद वो 84 रन बनाकर आउट हो गए और उनको आउट देने के फैसले से अब काफी विवाद हो रहा है। साथ ही अब टीम इंडिया के फैन्स तीसरे अंपायर को हद से ज्यादा Troll करने में लगे हैं।
Sam Konstas कर रहे थे बकवास, Yashasvi Jaiswal किया उनका इलाज
*बल्लेबाजी के दौरान Yashasvi Jaiswal की Sam Konstas से हो गई थी काफी बहस।
*जहां यशस्वी ने Sam Konstas को कहा कि- चुपचाप खड़े रहो यहां और अपना काम करो।
*साथ ही यशस्वी ने दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बोला- ये मुझसे बात क्यों कर रहा है।
*इस घटना के कुछ देर बार जायसवाल ने मारा तेजी से शॉट, जो जा लगा Sam Konstas को ।
Yashasvi Jaiswal का ये वायरल वीडियो जरूर देखना
#YashasviJaiswal didn’t just let his bat do the talking!
A cheeky ‘Do your job!’ to #SamKonstas was all it took to light up the game with some good old-fashioned on-field banter. 🔥👏#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 5 LIVE NOW! | #ToughestRivalry pic.twitter.com/cF7tWqLtdM
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 30, 2024
इन दोनों खिलाड़ियों की अलग ही जंग चल रही थी बॉस
View this post on Instagram
A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)
रोहित की तरह विराट भी रहे अपने बल्ले से फेल
जी हां, MCG में कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी में फेल नजर आए, इस दौरान वो दोनों पारियों में कुछ नहीं कर पाए। ऐसा ही कुछ हाल विराट कोहली का रहा, जहां वो पहली पारी के बाद अब दूसरी पारी में भी फेल रहे। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने पहली पारी में 36 रन बनाए थे, तो दूसरी पारी में ये खिलाड़ी सिर्फ और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गया। वहीं पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले नीतीश रेड्डी दूसरी पारी में फ्लॉप साबित हुए और वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

