
IND vz NZ (Photo Source: Getty Images)
टीम इंडिया को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। भारत ने सिर्फ 107 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे न्यूजीलैंड ने आसानी से चेज कर लिया। बेंगलुरु टेस्ट हारने के बाद आईसीसी टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में भारत को तगड़ा नुकसान हुआ है। पॉइंट्स टेबल में भारत अभी भी टॉप पर बरकार है लेकिन जीत प्रतिशत में घाटा हुआ है। भारत का जीत प्रतिशत 74.24 से घटकर 68.05 हो गया है।
भारत ने WTC के जारी चक्र में 12 टेस्ट मैचों में से 8 जीते और तीन गंवाए और सिर्फ एक मैच ड्रॉ रहा। वहीं, बेंगलुरु में जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड को जबरदस्त फायदा हुआ है। कीवी टीम दो स्थान ऊपर चढ़कर चौथे पर पहुंच गई है। उसका जीत प्रतिशत 37.50 से बढ़कर 44.44 हो गया है। न्यूजीलैंड ने WTC में 9 टेस्ट में से चार जीते हैं और 5 में हार का मुंह देखा है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है, जिसका जीत प्रतिशत 62.50 है।
वहीं पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका (55.56) तालिका में तीसरे पायदान पर हैं। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को झटका लगा है। दोनों एक-एक पायदान नीचे गए हैं। इंग्लैंड (43.06) पांचवें और साउथ अफ्रीका (38.89) छठे स्थान पर है। बांग्लादेश (34.38) सातवें और पाकिस्तान (25.93) आठवें नंबर पर है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज जारी है। वेस्टइंडीज पॉइंट्स टेबल में 18.52 जीत% के साथ सबसे नीचे नौवें स्थान पर है।
IND vs NZ: पहले टेस्ट मैच का हाल
भारत बनाम न्यूजीलैंड बेंगलुरु टेस्ट की बात करें तो रोहित एंड कंपनी पहली पारी में महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में सरफराज खान (150), ऋषभ पंत (99) और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में अच्छी वापसी की और 462 रन बोर्ड पर लगाए।
इसके साथ उन्होंने कीवी टीम के सामने जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे कीवी टीम ने टेस्ट मैच के पांचवें दिन दो विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत तीन मैचों की सीरीज में अब 1-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाना है।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

