
RSA vs BAN (Photo Source: Getty Images)
WTC 2025 Updated Points Table- साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई और साथ ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी छलांग लगाई है।
इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका WTC पॉइंट्स टेबल में 6ठे पायदान पर थी, वहीं बांग्लादेश 7वें नंबर पर मौजूद थी। लेकिन ढाका टेस्ट के खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका दो पायदान की छलांग लगाकर 6ठे से चौथे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश अभी भी 7वें पायदान पर मौजूद है।
WTC 2025 Points Table में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हुआ नुकसान
साउथ अफ्रीका की इस जीत से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को पॉइंट्स टेबल में 1-1 पायदान का नुकसान हुआ है। भारत के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम चौथे पायदान पर पहुंच गई थी, मगर ताजा पॉइंट्स टेबल में अब वह 5वें पायदान पर खिसक गई है। वहीं इंग्लैंड इस समय पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रहा है।
पाकिस्तान के खिलाफ जारी सीरीज के पहले दो मैचों के बाद इंग्लैंड पांचवे पायदान पर था, मगर अब वह 6ठे नंबर पर खिसक गया है। वहीं पाकिस्तान अभी भी आठवें पायदान पर मौजूद है। वहीं भारतीय टीम की बात करें तो, न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बावजूद रोहित एंड कंपनी नंबर वन पर बनी हुई है।
भारत का जीत का प्रतिशत 68.06 का है। वहीं टॉप-2 में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया है, जिनका जीत का प्रतिशत 62.50 का है। भारत इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रहा है और इस मैच को जीतकर भारत WTC की अगली फाइनल के लिए अपनी दावेदारी को और भी मजबूत करना चाहेगा।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

