Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WTC फाइनल में ऐतिहासिक जीत के बाद, कप्तानी में तेम्बा बावुमा ने इस महारिकाॅर्ड को किया अपने नाम

WTC फाइनल में ऐतिहासिक जीत के बाद, कप्तानी में तेम्बा बावुमा ने इस महारिकाॅर्ड को किया अपने नाम

WTC फाइनल में ऐतिहासिक जीत के बाद, कप्तानी में तेम्बा बावुमा ने इस महारिकाॅर्ड को किया अपने नाम

Temba Bavuma (Image Credit- Twitter X)

साउथ अफ्रीका ने लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में इतिहास रचते हुए, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस ट्राॅफी को हासिल करने के बाद, साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी ट्राॅफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म किया। आखिरी बार प्रोटीज टीम ने 1998 में आईसीसी नाॅकआउट ट्राॅफी को अपने नाम किया था।

तो वहीं, इस मैच में साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में कप्तान तेम्बा बावुमा ने भी अहम भूमिका निभाई। साथ ही कप्तानी के मामले में भी उन्होंने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बतौर कप्तान अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए तेम्बा बावुमा ने कुल 10 मैच खेले हैं, और एक भी मैच नहीं गंवाया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले चक्र में साउथ अफ्रीका की बावुमा ने कुल 10 मैचों में कप्तानी की और 9 में जीत हासिल की, जबकि एक मैच ड्राॅ रहा। वह पहले ऐसे कप्तान भी बन गए हैं, जिन्होंने अभी तक बिना टेस्ट हारे किसी आईसीसी ट्राॅफी को अपने नाम हो। खैर, बावुमा ने एक और खास रिकाॅर्ड को अपने नाम किया।

तेम्बा बावुमा ने इस खास रिकाॅर्ड को किया अपने नाम

गौरतलब है कि WTC के फाइनल में बावुमा ने पहली पारी में 36 रन बनाए, तो दूसरी पारी में 66 रनों की पारी खेली। बावुमा और एडेन मार्करम (136) के बीच तीसरे विकेट के लिए की गई 147 रनों की साझेदारी ने मैच की दिशा तय की।

साथ ही दूसरी पारी में जैसे ही बावुमा ने 30 रनों का आंकड़ा पार किया, वैसे ही वह बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 30+ स्कोर बनाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। बावुमा से पहले इंग्लैंड के टेड डेक्सटर ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 11 बार 30+ स्कोर किया है।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 30+ स्कोर बनाने वाले कप्तान

खिलाड़ी 30+ स्कोर वर्ष
टेड डेक्सटर 11 1962-63
तेम्बा बावुमा 09 2024-अबतक
इंजमाल उल हक 09 2005
बाबर आजम 08 2021-22
स्टीव स्मिथ 08 2016
एंड्रयू स्ट्राॅस 08 2006-07
पीटर मे 08 1955-56
Exit mobile version