
Pat Cummins (Image Credit- Twitter X)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के जारी चक्र का फाइनल मैच, लगातार तीसरी बार इंग्लैंड में आयोजित हो रहा है। पहले चक्र की चैंपियन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम बना थी, जब उन्होंने साल 2021 के फाइनल में साउथम्पटन के रोज बाॅल मैदान पर भारत को 8 विकेट से हराया था।
इसके बाद डब्ल्यूटीसी के दूसरे सीजन का फाइनल मैच भी इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कींग्सटन ओवल, लंदन में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीत हासिल की थी।
तो वहीं, जारी डब्ल्यूटीसी सीजन का फाइनल मैच 11 जून से लाॅर्ड्स क्रिकेट गाउंड पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस बीच कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि डब्ल्यूटीसी के चौथे चक्र के फाइनल की मेजबानी, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) लेना चाहता है।
लेकिन इस सब के बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है। कमिंस ने कहा है कि WTC चैंपियन को अगले संस्करण के फाइनल की मेजबानी मिलनी चाहिए।
पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ डब्ल्यूटीसी के फाइनल मैच से पहले पैट कमिंस ने इंडिया टुडे क्रिकेट के हवाले से कहा- तार्किक रूप से, ऐसा लगता है कि एक ही स्थान पर आयोजन करना शायद सबसे आसान तरीका है।
यह अच्छा होगा, लेकिन पिछले सीजन का विजेता फाइनल अगर फाइनल मैच की मेजबानी करे, तो बेहतर है। हालांकि, मुझे लगता है कि हर बार लॉर्ड्स में इसका आयोजन करना भी एक अच्छी जगह है।
कमिंस ने आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर कहा- पिछले चार साल, इस समूह के लिए बेहद सफल रहे हैं। यह खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ व हमारे करियर का एक बहुत बड़ा हिस्सा रहा है। इस बार हम जीते तो, दो गदा (ट्राॅफी) होना वास्तव में एक महत्वपूर्ण बात है।
हमें लगता है कि हम सभी अलग-अलग परिस्थितियों में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम रहे हैं और अंत में गदा को पकड़ना एक बहुत बड़ा संकेत होगा, जो न केवल अभी, बल्कि भविष्य में भी देखने को मिलेगा।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

