
WPL 2026 DC vs RCB (Image Credit- Twitter X)
जारी महिला प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का 11वां मैच आज 17 जनवरी, शनिवार को नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की महिला टीमों के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में आरसीबी ने शानदार खेल दिखाते हुए डीसी के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, और टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल की। इस जीत के बाद आरसीबी ने लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच का हाल
मैच के बारे में विस्तार से बात करें, तो आरसीबी ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 166 रन बनाए। मैच में दिल्ली की पारी में शुरुआत से ही विकेट गिरते जा रहे थे, लेकिन शेफाली वर्मा ने एक छोर संभाल कर रखा और 41 गेंदों में 5 चौके व 4 छक्के की मदद से 62 रनों की शानदार पारी खेली, तो अंत में लूसी हैमिल्टन ने 19 गेंदों में 36 रन जोड़े और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
दूसरी ओर, आरसीबी के गेंदबाजों की ओर से शुरुआत से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। लाॅरेल बेल ने पहले ही ओवर में लिजेल ली (4) और लाॅरा बुलफार्ट (0) को आउट कर, डीसी को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद दूसरे ओवर में सयाली सतघरे ने जेमिमा रोड्रिग्स (4) और मारिजान काप (0) को आउट कर दिल्ली के टाॅप ऑर्डर को बिखेर कर रखा दिया। दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए, तो प्रेमा रावत को 2 और नडिन डी क्लर्क को 1 विकेट मिला।
इसके आरसीबी ने डीसी से मिले 167 रनों के टारगेट को 18.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि, आरसीबी को पहला झटका 14 रन के स्कोर पर ग्रेस हैरिस (1) के रूप में जल्दी लगा, लेकिन इसके बाद स्मृति मंधाना (96) और जाॅर्जिया वाॅल (54*) की दूसरे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी ने मैच को एकतरफा कर दिया।
Making winning a habit 🥳@RCBTweets marching bold as they make it 4⃣ in 4⃣ ❤️
A convincing 8⃣-wicket victory to wrap up the Navi Mumbai leg 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/NnuH8NbLG5 #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #DCvRCB pic.twitter.com/cDbPBCVqo6
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) January 17, 2026
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

