

भारतीय महिला क्रिकेट की प्रतिभाशाली विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के लिए होने वाले ऑक्शन का आयोजन दिल्ली में होने की संभावना जताई जा रही है। क्रिकबज की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमेंस लीग की सभी टीमों को अनौपचारिक तौर पर आयोजन स्थल से संबंधित जानकारियाँ दे दी गई हैं।
हालाँकि, अभी बीसीसीआई द्वारा ऑक्शन की तारीख सुनिश्चित नहीं की गई है, परन्तु इसकी समय-सीमा 26-27 नवंबर तक सीमित कर दी गई है। इससे पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संकेत दिया था कि नीलामी 26 से 29 नवंबर के बीच आयोजित की जा सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि यह ऑक्शन एक दिन के भीतर समाप्त हो जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस प्रतियोगिता में फिलहाल केवल पाँच टीमें हैं और प्रत्येक टीम को केवल 18 खिलाड़ियों की जरूरत है, जिसके कारण इसमें ज़्यादा समय नहीं लगेगा। बीसीसीआई ने सभी टीमों को अपनी ‘रिटेंशन लिस्ट’ जमा करने के लिए 5 नवंबर तक का वक़्त दिया है।
विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी से संबंधित जानकारियाँ
बीसीसीआई ने साफ़ किया है कि खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए जो गाइडलाइन कीमत बताई गई है, वह केवल सैलरी कैप (टीम के कुल खर्च की सीमा) को गिनने के लिए है। खिलाड़ी को असल में कितना पैसा मिलेगा, वह इस गाइडलाइन कीमत से अलग हो सकता है। लेकिन, आपकी टीम की सैलरी कैप का कितना हिस्सा खर्च हुआ, यह गाइडलाइन कीमत के कुल जोड़ से ही तय होगा।
प्रत्येक टीम अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है, जिनके लिए गाइडलाइन कीमत प्रत्येक के लिए 50 लाख है। इसके अतिरिक्त, एक फ़्रेंचाइज़ी अधिकतम तीन कैप्ड भारतीय खिलाड़ी और रिटेंशन सूची में दो से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं रख सकती।
प्रत्येक फ़्रेंचाइज़ी को नीलामी में पाँच राइट टू मैच कार्ड के विकल्प दिए गए हैं, लेकिन यह संख्या रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या पर निर्भर करेगी। जितने खिलाड़ी रिटेन होंगे, उतने राइट टू मैच कार्ड कम हो जायेंगे। उदाहरण के लिए, यदि कोई टीम पाँच खिलाड़ी रिटेन करती है, तो उसके पास नीलामी में कोई आरटीएम नहीं बचेगी। वहीं, शून्य रिटेंशन वाली टीम नीलामी में सभी पाँच आरटीएम का उपयोग कर सकती है।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

