
WPL 2026 (Image Credit- Twitter X)
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का आगामी सीजन अगले साल 9 जनवरी से 5 फरवरी के बीच खेला जाएगा। पूरा टूर्नामेंट कुल दो शहर, नवी मुबंई और वडोदरा में आयोजित होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत नवी मुंबई में खेले जाने वाले पहले मैच से होगी, तो वहीं पांच फरवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में चौथे WPL सीजन का फाइनल मैच खेला जाएगा।
नवी मुंबई का डीवाई पाटिल वही स्टेडियम है, जहां हाल में ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 को अपने नाम किया था। तो वहीं, इस मैदान पर WPL का पहला चरण खेला जाएगा। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद मुंबई क्रिकेट फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
इसके बाद दूसरे चरण में, बचे हुए मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जहां 5 फरवरी को होने वाला फाइनल मैच भी शामिल है। यह पहली बार है जब डब्ल्यूपीएल जनवरी-फरवरी की अवधि में खेला जाएगा, जबकि पिछले तीन संस्करण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से ठीक पहले फरवरी-मार्च में आयोजित किए गए थे। यह पहला सीजन भी है जब लीग की तारीखें किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय मैच से नहीं टकराएंगी।
27 नवंबर को हुआ मेगा ऑक्शन
तो वहीं, हाल में ही 27 नवंबर को WPL 2026 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ है, जो टूर्नामेंट की साल 2023 में शुरुआत के बाद पहला मेगा ऑक्शन था। इस ऑक्शन में भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 3.20 करोड़ में बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी बनी। दिल्ली कैपिटल्स ने हालांकि दीप्ति को बिडिंग वाॅर के बाद अपने साथ कर लिया था। लेकिन फिर इसके बाद यूपी वाॅरियर्स ने आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए अनुभवी ऑलराउंडर को टीम के साथ दोबारा जोड़ा।
खैर, महिला प्रीमियर लीग के पहले दो सीजन को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया है। जबकि पिछले सीजन राॅयल चैलेंजर्स बेंगुलरू ने पहली बार जीत हासिल की थी। हालांकि, WPL 2026 में तीन बार की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपटिल्स सहित यूपी वाॅरियर्स और गुजरात जायंट्स पहली बार टूर्नामेंट को जीतने के लिए खेलती हुई नजर आएंगी।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

