
Ellyse Perry (Image credit Twitter – X)
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलीस पैरी ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 से हटने के तुरंत बाद यह साबित कर दिया कि वह अब भी बड़े मैचों की खिलाड़ी हैं। निजी कारणों के चलते WPL 2026 से नाम वापस लेने वाली पैरी, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलने वाली थीं, वहीं अब उन्होंने न्यूजीलैंड की विमेंस सुपर स्मैश में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी हैं।
बुधवार, 31 दिसंबर को वेलिंगटन विमेन की ओर से खेलते हुए पैरी ने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स विमेन के खिलाफ माउंट माउंगानुई में खेले गए मुकाबले में मैच जिताऊ भूमिका निभाई। इस मैच में वेलिंगटन ने 61 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।
बल्लेबाजी में नंबर तीन पर उतरीं एलीस पैरी ने 31 गेंदों में 39 रनों की तेज और संतुलित पारी खेली। उनकी इस पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। कप्तान अमेलिया कर ने 66 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि पैरी ने मिडिल ऑर्डर को संभालते हुए टीम को 5 विकेट पर 154 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
3 विकेट लेकर पैरी ने दिखाया दम
इसके बाद गेंदबाजी में भी पैरी ने कमाल दिखाया। उन्होंने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की टॉप ऑर्डर को पूरी तरह बिखेर दिया और रन चेज को पटरी से उतार दिया। पैरी ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्होंने जेस वॉटकिन, टैश वेकलिन और ईव वोलैंड जैसे अहम बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। उनके इस प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह क्यों एक भरोसेमंद मैच-विनर मानी जाती हैं।
दूसरी ओर, WPL 2026 में पैरी की गैर-मौजूदगी RCB के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। साल 2024 में RCB को खिताब दिलाने में पैरी की भूमिका बेहद अहम रही थी। उसी सीजन में उन्होंने WPL इतिहास का पहला छह विकेट हॉल लेकर रिकॉर्ड भी बनाया था। अब तक WPL के 25 मैचों में पैरी ने 972 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं, साथ ही उन्होंने 14 विकेट भी लिए हैं।
पैरी के आगामी WPL सीजन से हटने के बाद RCB के पास अब दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क ही एकमात्र अनुभवी विदेशी ऑलराउंडर बची हैं। टीम संतुलन को मजबूत करने के लिए फ्रेंचाइजी ने भारतीय ऑलराउंडर सायली सतघरे को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया है। RCB अपने अभियान की शुरुआत 9 जनवरी को दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में करेगी।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

