
RCB vs MI (Image Credit- Twitter X)
महिला प्रीमियर लीग के जारी चौथे सीजन का 16वां मैच आज 26 जनवरी, सोमवार को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस की महिला टीमों के बीच वडोदरा के बीसीए स्डेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर नट सीवर ब्रंट ने इतिहास रच दिया है।
ब्रंट ने मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 57 गेंदों में 100* रनों की ऐतिहासिक पारी खेलते हुए अपना और टूर्नामेंट में पहला शतक पूरा किया। नट सीवर ब्रंट महिला प्रीमियर लीग इतिहास की ऐसी पहली क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में शतक बनाया है।
इससे पहले सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना ने 90+ का स्कोर बनाया, लेकिन कोई भी खिलाड़ी शतक नहीं बना पाया। अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दौरान नट सीवर ब्रंट ने 16 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया और सदा के लिए डब्ल्यूपीएल इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
Special memory unlocked! 🌟
Natalie Sciver-Brunt becomes the first-ever #TATAWPL centurion 💯
Updates ▶️ https://t.co/yUHXkzVIZw #KhelEmotionKa | #RCBvMI | @mipaltan pic.twitter.com/ytmHKwycPA
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) January 26, 2026
आरसीबी के सामने जीत के लिए मुंबई ने रखा 200 रनों का लक्ष्य
दूसरी ओर, इस मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो आरसीबी ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस धीमी शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाने में सफल रही।
सजीवन सजना (7) के तीसरे ओवर में आउट होने के बाद, दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (56) और नंबर तीन पर खेलने उतरीं नट सीवर ब्रंट (100*) के बीच दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। साथ ही ब्रंट ने टूर्नामेंट में अपना पहला शतक भी पूरा किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया।
दूसरी ओर, आरसीबी ने पावरप्ले में कमाल की गेंदबाजी की, लेकिन फिर मिडिल ओवर्स के साथ-साथ स्लाॅग ओवर्स में जमकर रन लुटाए। मुकाबले में लाॅरेल बेल ने 2 और नडिन डी क्लर्क व श्रेयंका पाटिल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
देखने लायक बात होगी कि क्या आरसीबी मुंबई इंडियंस से मिले इस मजबूत टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं? बता दें कि टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिहाज से एमआई के लिए इस मैच में जीत हासिल करना हर हाल में जरूरी है।
SL vs ENG: शतक के बाद हैरी ब्रूक का WWE स्टाइल सेलेब्रेशन वायरल, बीच मैदान की स्टीव ऑस्टिन की नकल
U19 World Cup: विहान मल्होत्रा के शतक से भारत की जिम्बाब्वे पर 204 रन की बड़ी जीत
IND vs NZ: अभिषेक शर्मा के आगे फेल कीवी प्लान, जैकब ओरम ने तारीफ के बांधे पुल
T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले फिर चढ़ा पारा, ICC से बांग्लादेशी मीडिया को नहीं मिला ग्रीन सिग्नल

