
Abhishek Nayar (Image Credit- Twitter X)
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी सीजन से पहले यूपी वॉरियर्स ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने कोच अभिषेक नायर को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है।
टीम को नायर से नई उम्मीदें
अभिषेक नायर अपने कोचिंग अनुभव, अनुशासन, और खिलाड़ियों के मनोबल को ऊंचा रखने की क्षमता के लिए पहचाने जाते हैं। यूपी वॉरियर्स को उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में टीम एक नई दिशा और ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी।
WPL में अब तक का सफर
यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग 2023 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। जॉन लुईस के कोच रहते टीम ने 2023 से 2025 के बीच कुल 25 में से सिर्फ 9 मुकाबले जीते। 2025 सीजन टीम के लिए बेहद निराशाजनक रहा, जहाँ वे अंकतालिका में सबसे नीचे रहीं और केवल 3 ही जीत दर्ज कर सकीं। टीम अब तक टीम ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है, ऐसे में नए कोच से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।
नायर का कोचिंग करियर
दूसरी ओर, आपको अभिषेक नायर के कोचिंग करियर के बारे में बताएं तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल के साथ-साथ कई लीग में भी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्होंने कोचिंग की दुनिया में कदम रखा और कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच और एकेडमी प्रमुख की भूमिका निभाई। उनके कार्यकाल में टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता।
इसके अलावा, वे कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के हेड कोच रहे और भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम में सहायक कोच की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। मुंबई टी-20 लीग में मराठा रॉयल्स के मेंटर के रूप में भी उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया, जो उनकी एक और बड़ी उपलब्धि रही।
दूसरी ओर, यूपी वॉरियर्स को भरोसा है कि अभिषेक नायर के कोचिंग नेतृत्व में न केवल टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा, बल्कि खिलाड़ी मानसिक रूप से भी मजबूत बनेंगे। उनके कोचिंग अनुभव और ऊर्जा के साथ, टीम आत्मविश्वास से भरकर, अपनी पहली डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी की ओर कदम बढ़ा रही है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

