खासतौर पर विदेशी बल्लेबाजी टीमों के लिए बेहद अहम होती हैं, क्योंकि उनसे टॉप और मिडिल ऑर्डर में स्थिरता और तेज रन बनाने की उम्मीद रहती है। आइए जानते हैं WPL 2026 की तीन ऐसी विदेशी बल्लेबाजों के बारे में, जिन पर इस सीजन सबकी नजर रहेगी:
3. लॉरा वोलवार्ड्ट (दिल्ली कैपिटल्स)

दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ड्ट महिला क्रिकेट की सबसे खूबसूरत तकनीक वाली बल्लेबाजों में गिनी जाती हैं। इससे पहले वह गुजरात जायंट्स की ओर से तीन सीजन खेल चुकी हैं, जहां उन्होंने 13 मैचों में 342 रन बनाए। भले ही WPL में उनके आंकड़े बहुत बड़े न हों, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह 85 मुकाबलों में 2,225 रन बना चुकी हैं। हाल ही में हुए महिला वर्ल्ड कप में वह बेहतरीन फॉर्म में थीं, जहां दक्षिण अफ्रीका उपविजेता रही। इस बार दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।
2. बेथ मूनी (गुजरात जायंट्स)

ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज बेथ मूनी भी इस सीजन देखने लायक खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक WPL के 18 मैचों में 522 रन बनाए हैं और हमेशा टीम के लिए भरोसेमंद प्रदर्शन किया है।
WPL 2026 से पहले वह वीमेंस बिग बैश लीग में जबरदस्त फॉर्म में रहीं, जहां उन्होंने 549 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं। भारतीय पिचों पर उनकी संयमित और समझदारी भरी बल्लेबाजी गुजरात जायंट्स के लिए काफी अहम होगी।
1. हेली मैथ्यूज (मुंबई इंडियंस)

वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज मुंबई इंडियंस की सबसे अहम विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले तीन सीजन में 29 मैचों में 758 रन बनाए हैं। टीम ने उन पर भरोसा जताते हुए WPL 2026 से पहले उन्हें रिटेन किया। वह तेज रन बनाने में माहिर हैं और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी किसी भी मैच का रुख पलट सकती है। इस बार भी उनसे मैच जिताऊ प्रदर्शन की पूरी उम्मीद होगी।
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

