Skip to main content

ताजा खबर

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहले गेंद से कमाल फिर बल्ले से प्रहार, गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से रौंदा

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहले गेंद से कमाल फिर बल्ले से प्रहार, गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से रौंदा

RCB Women Team (Photo Source: WPL/Twitter)

WPL 2024, BAN-W vs GUJ-W: महिला प्रीमियर लीग 2024 का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। गुजरात जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 107 रन ही बना पाई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 45 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया और 8 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है।

WPL 2024: बैंगलोर ने की शानदार गेंदबाजी

गुजरात जायंट्स के लिए कप्तान बेथ मूनी और हरलीन देओल ओपनिंग करने उतरे थे। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा जब बेथ मूनी 8 रन बनाकर रेणुका सिंह के हाथों आउट हो गई। फिर रेणुका सिंह ने फीबी लीचफील्ड को 5 रन पर पवेलियन भेजा। जिसके बाद सोफी मॉलिन्यू ने 11वें ओवर में वेदा कृष्णमूर्ति (9) और हरलीन देओल (22) को आउट किया।

गुजरात जायंट्स के किसी भी बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी बनते हुए नजर नहीं आई। दयालन हेमलता ने 25 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली। सोफी मॉलिन्यू ने 4 ओवर में 25 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किया। रेणुका सिंह के नाम 2 और जॉर्जिया वेहरम के नाम 1 विकेट शामिल रहा।

स्मृति मंधाना ने खेली शानदार पारी

गुजरात जायंट्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को स्मृति मंधाना ने शानदार शुरूआत दिलाई। टीम को पहला झटका चौथे ओवर में लगा, जब सोफी डिवाइन 6 रन बनाकर एश्ले गॉर्डनर के खिलाफ विकेट गंवा बैठी। कप्तान स्मृति मंधाना ने 27 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्कें की मदद से 43 रनों की पारी खेली।

स्मृति मंधाना 9वें ओवर में तनुजा कंवर के खिलाफ विकेट गंवा बैठी। एस. मेघना ने 28 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं एलिस पैरी ने 14 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23* रन बनाए। जिसके बल पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।

আরো ताजा खबर

कौन हो शामिल और किसे किया जाए बाहर? T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की Strongest Playing XI डालिए एक नजर

Team India (Photo Source: X/Twitter)टी-20 वर्ल्ड कप का 2024 संस्करण 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जा है। इसी कड़ी में बीसीसीआई ने हाल ही...

इसमें कोई शक नहीं है कि Jake Fraser-McGurk का भविष्य काफी उज्जवल है: मिचेल मार्श

Jake Fraser-McGurk (Image Credit- Twitter X)इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज Jake Fraser-McGurk ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और कई लोगों का दिल जीता है। Jake...

मई 2 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

(Image Credit- Twitter)1. “MI उसके कारण मैच हार रही… BCCI को उसे…”- वो 5 मौके जब इरफान पठान ने की हार्दिक पांड्या की आलोचना ईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik...

फैन्स के बीच डरे-डरे लगते हैं हार्दिक पांड्या, भारी सुरक्षा के बीच आते-जाते हैं आज-कल

Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के करियर का सबसे खराब IPL शायद इस साल का रहा है, जहां MI टीम की कप्तानी करते हुए पांड्या बुरी तरह फेल...