

कर्नाटक के सीएम ने बेंगलुरु के मशहूर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के किसी भी मुकाबले की मेजबानी की इजाजत नहीं दी है। यह फैसला टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले आया, जिसके चलते आईसीसी को मैचों को अन्य स्थान पर ट्रांसफर करना होगा।
यह निर्णय न्यायमूर्ति जॉन माइकल डी कुन्हा आयोग की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसने 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 जीत के जश्न के दौरान भगदड़ की जांच की थी। इस घटना में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 11 लोगों की मौत हुई और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे।
आयोग ने स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित बताया
आयोग की रिपोर्ट के अनुसार स्टेडियम का डिजाइन और ढांचा बड़े आयोजनों के लिए सुरक्षित नहीं है। इसमें मुख्य वजहें बताई गईं सीमित प्रवेश और निकास द्वार, खराब सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था, कतार प्रबंधन का अभाव, आपात स्थिति में निकासी की योजना की कमी और बेहद कम पार्किंग की जगह।
रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला कि यहां बड़े इवेंट आयोजित करना जनता की सुरक्षा के लिए खतरे से खाली नहीं है। इस निर्णय के बाद आईसीसी ने बेंगलुरु में होने वाले चार महिला विश्व कप मैचों को अन्य स्थानों पर कराने का फैसला किया।
इन मैचों में भारत-श्रीलंका, इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका और भारत-बांग्लादेश जैसे अहम मुकाबले शामिल थे। अगर पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता, तो चिन्नास्वामी को फाइनल की मेजबानी भी मिल सकती थी।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने बिना दर्शकों के मैच आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन सरकार ने इसे भी अस्वीकार कर दिया। इससे पहले सुरक्षा कारणों से महाराजा ट्रॉफी T20 के मैच भी मैसूर में कराए गए थे। केएससीए अधिकारियों का कहना है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम ने अब तक 750 से अधिक मैचों और लगभग 15 आईपीएल सीजन की सफल मेजबानी की है।
उनका मानना है कि 4 जून की घटना एक निजी जश्न था और क्रिकेट मैच से उसका कोई सीधा संबंध नहीं था, क्योंकि चिन्नास्वामी कर्नाटक का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैदान है, इसलिए आईपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने घरेलू मुकाबलों के लिए किसी अन्य शहर में खेलना पड़ सकता है।
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां
ACC Mens U19 Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से दी करारी शिकस्त
IND vs SA 2025, 3rd T20I: भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है, हर्षित और कुलदीप की टीम में वापसी
IPL 2026: ‘आयुष म्हात्रे को CSK के लिए नंबर 3 पर ही खेलना चाहिए’ आरसीबी के पूर्व कोच का बड़ा बयान

