
Australia Women vs England Women (Image Credit- Twitter X)
Womens Ashes 2025: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, जहां दोनों टीमों के बीच वूमेन एशेज सीरीज खेली जा रही थी। इस सीरीज के दौरान शामिल एकमात्र टेस्ट मैच आज 1 फरवरी को दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट गाउंड पर खेला गया।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने पारी और 122 रनों से जीत हासिल कर, इंग्लैंड का पूरी सीरीज में व्हाइटवाॅश कर दिया है। इस एकमात्र टेस्ट मैच को अपने नाम करने से पहले तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज को भी ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था।
इस मैच में शतकीय पारी खेलने वाली युवा ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को प्लेयर ऑफ द मैच और पूरी सीरीज के दौरान शानदार खेल दिखाने के लिए एलाना किंग को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवाॅर्ड दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड महिला टीम, एकमात्र टेस्ट मैच का हाल
एमसीजी में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की महिला टीम पहली पारी 71.4 ओवरों में कुल 170 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए नट सीवर ब्रंट ने 51 रनों की बेस्ट पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में अलाना किंग ने 4 और किम गार्थ व डार्सी ब्राउन ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा एश्ले गार्डनर ने 1 विकेट हासिल किया।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एनाबले सदरलैंड (163) और बेथ मूनी (106) की शतकीय पारी के दम पर कुल 440 रन बनाए। इसके अलावा पोएब लिचफील्ड ने 45 और एश्ले गार्डनर ने 44 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए सोफी एसलटन ने 5 और लाॅरेन बेल और फ्लेयर को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा रियाना मैकडोनाल्ड ने 1 विकेट हासिल किया।
तो वहीं, जब इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ सिर्फ 148 रनों पर सिमट गई, और मैच में उसे पारी और 122 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए सिर्फ टैमी बीमाउंट की 47 रनों की बेस्ट पारी खेल पाई। इसके अलावा और कोई पारी नहीं खेल पाया।
Total domination from Australia as they wrap up the Women’s Ashes in style 🥵#AUSvENG 📝: https://t.co/QwpEWOemjs pic.twitter.com/TnZSyKP1ex
— ICC (@ICC) February 1, 2025
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे
पृथ्वी शॉ ने IPL 2026 मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड होने पर कहा ‘इट्स ओके’, फिर DC ने 75 लाख में खरीदा

