
Deepti Sharma (Image Credit- Twitter X)
आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार टूर्नामेंट बांग्लादेश की मेजबानी में यूएई में 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। तो वहीं इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करेगा।
इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ भी लीग मैच खेलने हैं। ग्रुप में टाॅप में रहने वाली दो टीमें, टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
तो वहीं अब इस मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) का भारतीय टीम और खासकर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। कृष्णमूर्ति का कहना है कि टूर्नामेंट में दीप्ति की गेंदबाजी अहम होने वाली है।
गौरतलब है कि हाल में ही दीप्ति शर्मा वीमेन द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के लिए खेलती हुई नजर आई थी। इस टूर्नामेंट में दीप्ति ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया और छक्का मारकर टीम को पहला खिताब जिताया था। पूरे टूर्नामेंट में दीप्ति ने 212 रन बनाए और 6.85 की बेहतरीन औसत से 8 विकेट भी अपने नाम किए।
दीप्ति शर्मा को लेकर वेदा कृष्णमूर्ति ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा में वेदा ने कहा- वह निश्चित रूप से महत्वपूर्ण होगी, और उसकी गेंदबाजी बहुत महत्वपूर्ण होगी। यदि पिच से मदद मिली, तो मुझे लगता है कि वह उन परिस्थितियों में भी अधिक घातक होगी।
अब एक दशक से अधिक समय हो गया है, उसने 2014 में उसने डेब्यू किया था, और वह हर साल एक क्रिकेटर के रूप में विकसित हुई है। वह उस मुकाम पर पहुंच गई है, जहां वह भारतीय टीम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है, चाहे कोई भी फाॅर्मेट हो।
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे

