
AB De Villiers (image via X)
दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने गुरुवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के मैच में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी की। लीसेस्टर के ग्रेस रोड पर इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ खेले गए WCL 2025 के आठवें मैच में, एबीडी ने 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के लिए पारी की शुरुआत की और सिर्फ 51 गेंदों पर 116 रन बनाए।
मात्र 41 गेंदों में 100 रन का आंकड़ा पार किया
उन्होंने मात्र 41 गेंदों में 100 रन का आंकड़ा पार किया और अपनी टीम को 12.2 ओवर में 153 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में मदद की। डिविलियर्स ने अपनी पारी की शुरुआत दूसरी ही गेंद पर अजमल शहजाद की गेंद पर चौका जड़कर की। उन्होंने इस तेज गेंदबाज पर एक और चौका और फिर छक्का जड़ा। इसके बाद, इंग्लैंड के गेंदबाजों को चौकों और छक्कों की बरसात होने लगी और डिविलियर्स ने अपने बेहतरीन अंदाज में बैटिंग करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
डिविलियर्स ने क्रीज पर रहते हुए 15 चौके और 7 छक्के लगाए। उन्होंने हाशिम अमला के साथ पहले विकेट के लिए 153 रन जोड़े, जो 25 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
41-year-old 🤝 41-ball century #WCL2025 #ABD #ABDeVilliers pic.twitter.com/fviC9HK8Tl
— FanCode (@FanCode) July 24, 2025
पिछले मैच में भी डिविलियर्स ने अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरीं
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के पिछले मैच में भी डिविलियर्स ने अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरीं। मंगलवार (22 जुलाई) को नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में भारत चैंपियंस के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डिविलियर्स 30 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने 20 ओवर में 208/6 का स्कोर बनाया था। 209 रनों का लक्ष्य भारतीय चैम्पियन टीम के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ और वे 18.2 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट हो गए थे।
गौरतलब है कि 41 साल की उम्र में एबी डिविलियर्स ने लगभग चार साल के अंतराल के बाद चल रहे WCL 2025 सीजन के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। इससे पहले वह यूएई में हुए आईपीएल 2021 सीजन में आरसीबी फ्रैंचाइजी के लिए खेले थे।
डब्ल्यूसीएल 2025 के नौवें लीग मैच में, दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस का सामना शुक्रवार, 25 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस से होगा। पाकिस्तान चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच मैच भी लीसेस्टर के ग्रेस रोड पर होने वाला है।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

