
AB de Villiers (Image Credit- Twitter X)
दिग्गज साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स जो इस समय जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान हैं, उन्होंने अपने फेवरेट ऑल टाइम तीन बल्लेबाजों को चुना है। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि डिविलियर्स ने जो तीन नाम चुने हैं, उनमें खेल के भगवान कहे जाने वाले व सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर व रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं हैं।
हाल में ही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में एक मैच के इतर वह टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्राॅडकास्टर स्टार स्पोर्ट के साथ एक इंटरव्यू करते हुए नजर आए, जिसमें उन्होंने तीन बल्लेबाजों के नाम चुने है। हालांकि, पहले वह ब्रायन लारा को भी इस लिस्ट में शामिल करना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने सार्वकालिक महान बल्लेबाजों में पूर्व साथी क्रिकेटर जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग व विराट कोहली का नाम लिया।
डिविलियर्स ने इस इंटरव्यू में कहा- यह बहुत मुश्किल सवाल है। हर समय, हर फॉर्मेट में, जैक्स कैलिस, ब्रायन लारा, नहीं, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली।”
देखें एबी डिविलियर्स का यह इंटरव्यू
.
.@ABdeVilliers17 reveals the batters and bowlers who stood out to him, the names that left a lasting impression. 👏#WCL2025 👉 18th July to 2nd August, Every Day Live on Star Sports Network pic.twitter.com/2jUrgNDXvO
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 26, 2025
डिविलियर्स ने 3 महान गेंदबाजों को भी चुना
साथ ही इस बातचीत में, डिविलियर्स ने अपने सार्वकालिक शीर्ष तीन गेंदबाजों के नाम भी बताए, जिनमें पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ, उनके पूर्व दक्षिण अफ्रीकी साथी डेल स्टेन और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा शामिल हैं।
बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आसिफ, उनका अंतरराष्ट्रीय करियर छोटा रहा, लेकिन उनको आज भी उनकी सीम और स्विंग स्किल के लिए याद किया जाता है। स्टेन ने जहां 697 विकेट लिए, वहीं मैक्ग्रा ने 948 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए, जो किसी भी अन्य ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज से ज्यादा है।
दूसरी ओर, हाल में ही डिविलियर्स ने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ WCL 2025 के 8वें मैच में, दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के लिए केवल 51 गेंदों पर नाबाद 116* रन बनाए। डिविलियर्स की कमाल की बल्लेबाजी के बूते साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने जारी टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

