
Abhishek Sharma and Yuvraj Singh (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने अपने मेंटर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 अपने नाम करने पर बधाई दी है। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 जुलाई, शनिवार को बर्मिंघम के एजबस्टन में खेला गया था, जिसमें इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हराया था।
हालांकि, इससे पहले टूर्नामेंट के लीग स्टेज में युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस को पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ 68 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन फाइनल में इंडिया ने ना सिर्फ उस हार का बदला लिया, बल्कि टूर्नामेंट के डेब्यू सीजन को भी अपने नाम किया। दूसरी ओर, इस जीत के बाद अभिषेक ने युवराज को बधाई दी है।
अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह को दी बधाई
बता दें कि जिम्बाब्वे और भारत के बीच 5वें टी20 मैच के खत्म होने के बाद सोनी स्पोर्टस नेटवर्क के साथ पोस्ट मैच के दौरान एक चर्चा में अभिषेक ने कहा- हम सभी में से चार-पांच लोगों ने फाइनल देखा था। यह उन खास पलों में से एक था। जब आप पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं और यह फाइनल हो, तो यह आपके लिए हमेशा स्पेशल होता है। इसलिए, मेरे मेंटर को बहुत-बहुत बधाई।
गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह की देख-रेख में ही क्रिकेट के गुर सीखे हैं, जो अपने समय के घातक बल्लेबाजों में से एक थे। तो वहीं युवराज जैसी ही गेंद को स्ट्राइक करने की क्षमता अभिषेक शर्मा के पास मौजूद है। इसकी झलक अभिषेक ने आईपीएल 2024 के दौरान दिखाई थी। बता दें कि टूर्नामेंट में अभिषेक ने खेले गए 16 मैचों में 32.26 की औसत और 204.21 के स्ट्राइक रेट से कुल 484 रन बनाए थे।
तो वहीं आईपीएल के इस कमाल के सीजन के बाद उनका सेलेक्शन जिम्बाब्वे दौरे की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में हुआ, और अपने दूसरी ही मैच में अभिषेक ने 46 गेंदों में शतक लगाकर अपनी काबिलियत को दिखाया।
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा

