
Akash Deep & Travis Head (Photo Source: X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। जारी मुकाबले में बारिश के चलते काफी रुकावट आई है, जिसके चलते यह ड्रॉ होता हुए नजर आ रहा है। खेल के पांचवें दिन टीम इंडिया पहली पारी में 260 पर सिमट गई।
आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के बीच हुई 47 रनों की साझेदारी ने फॉलोऑन बचाया। इस बीच, मैच से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आकाश दीप, ट्रैविस हेड को सॉरी बोलते हुए नजर आ रहे हैं।
78वें ओवर के दौरान घटी ऐसी घटना
भारत की पहली पारी का 78वां ओवर नाथन लियोन ने डाला था। ओवर के दौरान एक गेंद आकाश दीप के पैड में फंस गई थी। शॉर्ट लेग की तरफ खड़े ट्रैविस हेड गेंद को लेने के लिए आकाश की तरफ जा रहे थे। आकाश ने फिर गेंद निकाली और हेड के हाथों में देने के बजाय उसे जमीन पर गिरा दिया।
गेंद के गिरने के बाद ट्रैविस हेड ने थोड़ा अलग रिएक्शन दिया, जिसके बाद आकाश ने हेड से माफी मांगते हुए उन्हें सॉरी कहा। क्योंकि उन्होंने यह नहीं देखा था कि हेड गेंद लेने के लिए उनकी तरह हाथ बढ़ा रहे थे।
यहां देखें ट्रैविस हेड और आकाश दीप के बीच घटी मजेदार घटना का वीडियो-
Akashdeep saying ‘sorry, sorry’. 😂pic.twitter.com/mUT0sW3872
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 18, 2024
हेड के खिलाफ ही आउट हुए आकाश दीप
आकाश दीप ट्रैविस हेड द्वारा डाले गए 79वें ओवर में एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप आउट हुए। उन्होंने 44 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। वह पहली पारी में केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (77) के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज है।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 22 ओवर में 81 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, मिचेल स्टार्क ने 24 ओवरों में 83 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

