
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli Replacement: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हलचल मचा दी थी। दोनों स्टार खिलाड़ियों ने इस छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। इन दोनों के संन्यास की घोषणा के बाद इनकी जगह कौन लेगा? ऐसी चर्चा काफी जोरों से चल रही है।
विराट कोहली की जगह लेने के लिए 2 नाम आए सामने
विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे। उनकी जगह लेने के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने बताया है कि इन दोनों में से कौन हैं वो एक इंसान जो विराट की जगह लेने के प्रबल दावेदार है?
रॉबिन उथप्पा ने लिया इस क्रिकेटर का नाम
रॉबिन उथप्पा ने सोनी स्पोर्ट्स पर एक चर्चा सत्र में भाग लिया था। उस वक्त उन्होंने कहा-
“हम इन दोनों को टीम में क्यों नहीं रख सकते? क्योंकि दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं। टी20 क्रिकेट में इन दोनों के आंकड़े बहुत कुछ कहते हैं। इसलिए आप दोनों के बीच चयन नहीं कर सकते। अगर लगातार प्रदर्शन की बात करें तो ऋतुराज सबसे आगे हैं। दूसरी ओर, शुभमन गिल एक शक्तिशाली खिलाड़ी हैं।’
उन्होंने यह भी कहा कि-
“इन दोनों में से किसी एक को चुनना मुश्किल है। देखा जाए तो इन दोनों को एक साथ टीम में खेलना चाहिए। मैं पूछना चाहता हूं कि दोनों एक साथ क्यों नहीं खेल सकते? क्योंकि दोनों ऑल फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं”
Virat Kohli के Replacement को लेकर क्या बोले श्रीलंकाई खिलाड़ी
पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी रसेल अर्नोल्ड के मुताबिक, विराट कोहली की जगह लेने के लिए शुभमन गिल सही विकल्प हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मैं शुभमन गिल को चुनूंगा, क्योंकि उनमें बहुत एनर्जी है। वह अन्य भारतीय खिलाड़ियों से अलग हैं।”
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

