
Virat Kohli (Phpto Source: Insta)
Virat Kohli Records: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
विराट का डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा और वह सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने हर फॉर्मेट में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं।आज वह सफलता के शिखर पर बैठे हैं।
‘किंग कोहली’ और ‘द रन मशीन’ के नाम से मशहूर विराट क्रिकेट की दुनिया में छाए हुए हैं। उन्हें जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके डेडिकेशन और क्रिकेट के प्रति जुनून और कड़ी मेहनत ने उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से ले लिया है संन्यास
जब कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया तो टीम इंडिया की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। वो मैच जिसमें विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, उस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन के 9 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे हैं।
गौरतलब टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। अब वह भारत के लिए केवल वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। यह दर्शाता है कि हमारे स्टार खिलाड़ी बूढ़े हो रहे हैं और अब धीरे-धीरे खुद को क्रिकेट से दूर कर रहे हैं।
Virat Kohli Records: 16 साल के करियर में विराट कोहली के नाम दर्ज हुए बड़े रिकॉर्ड
विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। कोहली के नाम फिलहाल 38 टी20 अर्धशतक हैं।
विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग क्रमशः शीर्ष तीन में हैं।
विराट ने 533 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26942 रन बनाए हैं। इसके अलावा 80 शतक और 140 अर्द्धशतक भी हैं।
सचिन तेंदुलकर (100) के बाद विराट कोहली (80) सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
विराट ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करने के मामले में सचिन तेंदुलकर (49) को पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम छह साल तक टेस्ट में नंबर वन पर रही।
विराट इस समय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
कोहली ने कप्तान के तौर पर सात दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने वैली हैमंड और महेला जयवर्धने की बराबरी कर ली है।
विराट कोहली 5000 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे भारतीय और दुनिया के नौवें खिलाड़ी हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

